Breaking News

6/recent/ticker-posts

S.P चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में कुख्यात बदमाश रणवीर यादव गिरफ्तार

(बिहार/खगड़िया - चंदन बादशाह :-) पुलिस अधीक्षक खगड़िया चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में कुख्यात बदमाश कई कांडों का वांछित एवं फरार अभियुक्त रणवीर यादव को‌ मानसी पुलिस एवं एसटीएफ पटना (SoG -03)के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया ।

ज्ञात हो कि मानसी थाना क्षेत्र सहित विभिन्न थाना क्षेत्र का वांछित कुख्यात अपराधी रणवीर यादव पिता बुच्ची यादव ग्राम ठाठा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित हत्या,लुट ,डक़ैती जैसे गंभीर कांड का फरारी अभियुक्त है , जिसकी गिरफ्तारी मानसी थाना अंतर्गत ठाठा बहियार से हुई।

Contact for Advertise

इनके ऊपर मानसी ,महेशखुंट ,चौथम थाना में विभिन्न मामला दर्ज किया गया था। वहीं छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अमरेश मंडल, सहायक अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार थाना मानसी एवं STF(SoG-03)पटना तथा सशस्त्र बल थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ