Breaking News

6/recent/ticker-posts

S.P ने‌ गज्जल‌ गैंग के फायरिंग,दहशत ,तोड़ फोड़ करने वाले‌ 5 अपराधी को किया गिरफ्तार

 गज्जल गैंग ने रंगदारी मांगने को लेकर किया गोली बारी

(बिहार/खगड़िया/मानसी -चंदन‌ बादशाह ) :- गज्जल गैंग से जुड़े अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से मानसी थाना अंतर्गत ग्राम चकहुसैनी वार्ड 13 में गुरुवार की देर रात्रि जमकर गोली बारी किया वहीं उपद्रवियों ने लोगों को दहशत में लाने के लिए घर में घुसकर कई वाहनों और घरों को क्षतिग्रस्त किया बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग भी किया। जिससे पूरे गांव के लौगों में भय का माहौल व्यापत है लोग अपराधियों के दहशत से डरे सहमें हुए हैं। लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस के प्रति काफी नाराज़गी ज़ाहिर किया । हलांकि मानसी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा के दिशा निर्देश में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक से पुछताछ जारी है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब हम लोग सो रहे थे तभी लगभग रात के बारह बजे  पन्द्रह -बीस की संख्या में अपराधियों ने जमकर तोड़फोड़ गोली बारी करने‌ लगा ।और एक-एक करके लगभग 10 घरों में घुसकर वाहनों एवं घरों को क्षतिग्रस्त किया वार्ड नंबर 13 के टुनटुन साह के घर का मुख्य गेट क्षतिग्रस्त कर दिया तो वहीं बगल में नागेंद्र राम के घर में घुस कर एक मोटर साईकिल सहित दो कुर्सी, नल मुख्य गेट को तोड़ दिया है।जबकि सुमन कुमार के घर के पास ग्रिल में धक्का मार रहा था बाहर में खरे टेंपू और मोटर साईकिल को पुर्ण क्षतिग्रस्त कर दिया। वही दिवाकर कुमार द्वारा नवनिर्मित लिंटर तक पहुंचा मकान का दीवाल तोड़कर गिरा दिया ।वही महिलाओं ने बताई की हमलोग सुरक्षित नही है शाम होने के बाद ही गली में स्मैकर, शराबियों का अड्डा बन जाता है। 

इधर मानसी थानाध्यक्ष शुभम पाण्डेय ने कहा जिन लोगों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है उसे बख्शा नहीं जायेगा। शुभम पाण्डेय ने बताया की घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।एवं अन्य अपराधियों को पकड़े जाने को लेकर छापामारी जारी है। पुलिस ने घटना के अंजाम देने के बारे में बताया की उक्त घटना गज्जल गैंग के द्वारा किया गया है, जिसमें अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगे,नहीं दिये जाने के फलस्वरूप अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर घटना का अंजाम दिया है। जिसमें खुटिया निवासी संजय यादव का पुत्र रजनीश कुमार,घोघन यादव के पुत्र सुमित कुमार, जगदीश यादव का पुत्र कुंदन कुमार, परमानंद यादव का पुत्र विकास कुमार, चकहुसैनी निवासी मो० मोला का पुत्र मो०कैसर को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं छापेमारी दल‌ में मानसी थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडेय,लालमोहन प्रसाद,प्रकाश कुमार, अखिलेश कुमार,रफीक आलम पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ