आज दिनांक 27/07/2025 को होटल विमल महेशखुँट खगङिया मै विकास जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक 'प्रदेश सहसंयोजक भाजपा सुजीत राणा केअहवान पर चिन्तन बैठक आयोजित किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप ने किया इस बैठक मे N.H-31 पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण सहित लम्बित पांच सुत्री मांग पर गहन विचार विमर्श हुआ इस जनसंघर्ष विकास के मुद्दे को लेकर गांव गांव 'गली गली नुक्कड सभा के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाते हुए बिहार सरकार और जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने पर निर्णय हुआ
और यह भी निर्णय आया कि सरकार और जिला प्रशासन हमारी मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार नही किया तो सङक से लेकर रेलमार्ग को जाम कर आत्मदाह करना भी पङा तो करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी बिहार सरकार और जिला प्रशासन की होगी इस अवसर विकास जनसंघर्ष मोर्चा का कमिटी गठन कर कई साथियों को जिम्मेवारी दी और कमेटी का विस्तार भी किया जाएगा, विकास जनसंघर्ष मोर्चा के सभी साथी जो सभी दल के पुराने साथी है जो दलगत राजनितिक से ऊपर उठकर अपने झैत्र के विकास के जनसंघर्ष करने का संकल्प लिया एवं आने बाले समय पर सभी दल जो हमारे खगङिया जिला महेशखुँट झैत्र को ठगने का काम किया है
उसको हमसब भी जबाब देगे यह निर्णय लिए निर्माण कमिटी के पदाधिकारी इस प्रकार है संयोजक सुजीत राणा,अध्यक्ष चन्दन कश्यप, महासचिव नवलकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष ङा कुन्दन सिह, सह कोषाध्यक्ष शंभू चौरसिया, उपाध्यक्ष राकेश यादव, राजेंद्र मंडल, ललित मिश्र, पंकज यादव, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, सचिव गौतम मंडल, नवनीत निशात, उदय राम, संजय यादव, धनपति राम,प्रवक्ता कन्हैया सिंह कुन्दन स्वामी,मिडिया प्रभारी अभय कुमार राजा को पदाधिकारी नियुक्त किया गया इस अवसर पर विवेकानंद सिंह, मनोहर केशरी,अजय शर्मा, मिथिलेश यादव, गोपाल सिंह, प्रमोद चौरसिया, पतिदेव दास, सहित सैकङो जनता-जनार्दन मौजूद थे।



.jpeg)














0 टिप्पणियाँ