किसान नेता धीरेंद्र सिंह ने कहा गाँधी जयंती पर शराब बेचने की बात कह कर गाँधी जी का अपमान किया, नीतीश सरकार शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च कर रही है, क्या प्रशांत किशोर BPSC के जगह UPSC से शिक्षक बहाल करेंगे ?
(बिहार/खगड़िया - चंदन बादशाह):- गाँधी के कर्म भूमि बिहार सहित गाँधी को भी प्रशांत किशोर ने अपमानित कर दिया l प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेंद्र सिंह टुडू ने कहा कि, नीतीश सरकार बिहार में शिक्षा ब्यवस्था को पहले से सुदृढ़ किया है।
गांधी जयंती पर प्रशांत किशोर द्वारा शराब बेच कर सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर करने की बात कर यह दर्शा दिया की उनकी सोच बहुत घटिया है। किसान नेता श्री टुडू ने कहा कि, बिहार के कुल बजट का सबसे ज्यादा 22.50% बजट शिक्षा ब्यवस्था पर नीतीश सरकार खर्च कर रही है जिससे साइकिल योजना, पोषक योजना, स्कूल बेग, किताब, कॉपी, दिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ