डीएम/एसपी साहब हो सकती है मेरे भाई की हत्या ,मेरे परिवार को बचा लीजिए युवा पत्रकार की जुबानी
 |
www.24tvtodaynews.com |
सेवा में श्रीमान
जिलाधिकारी महोदय खगड़िया ,पुलिस अधीक्षक महोदय खगड़िया ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय गोगरी
बिषय :- हमारे परिवार की जान माल की सुरक्षा के संबंध में
प्रेषक :- चंदन कुमार बादशाह (24 TV Today News) (Editors Chief )
बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मुख में लहु भरे जुबान से जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए लड़ता हुआ अब तक , नम्रता पूर्वक आरजू विनती कर थक गया हूँ ,जिले के सभी वरीय पदाधिकारी से लेकर थानेदार तक गुहार लगाकर ।लेकिन अब तक किसी भी पदाधिकारी के द्वारा ठोस संज्ञान नही लिया जाना कानून मखौल/मुखौटा बना हुआ प्रतीत होता है ।ऐसा लग रह रहा है कानून कलम के सिपाही प्रशासन के पैर के धुल और तलवे जैसे है । और जो अपराधी हथियार के बल पे कलम के सिपाही को गुलाम बना लिए उनकी सरताज व आवभगत वाली बात को चरितार्थ जैसा दिख रहा है ।
 |
जिलाधिकारी आलोक रंजन घोस
|
ज्ञात हो कि बीते 24 अगस्त को कई थानों के कांड मामलों का अभियुक्त कुख्यात अपराधी हथियार के बल पर मेरे हत्या की नियत से अपहरण कर कुर् व्यवहार करते हुए मारपीट ,पैर के अंगुठे का नाखुन तक उखाड़ लेता है ,सर में पिस्टल की बट से मारकर लहुलुहान कर बेरहमी से लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर देता है , फिर मुझे अपने घर फोन करवा कर दो लाख रूपये की मागं करवाता है इतने कुर् व्यवहार से भी जी नही भरता तो मुझे हत्या करने की नियत से गंगा किनारे ले जाकर हत्या की साजिश रचता है ।इसी बीच कुछ मछुआरे के आ जाने से वहां हमारी जान बच जाती है ।फिर वहां से पतला गांव के जंगल/बगीचे में लाया जाता है ,फिर वहां भी ग्रामीण की भनक पाकर से हमें छोड़ पेशेवर अपराधी भाग जाते हैं फिर गांव वालों की मदद से हमारी जान बच जाती है इस दौरान मेरे परिवार वाले खबर पाकर वहां से अधमरे स्थित में हमें घर लाते हैं ।
 |
खगड़िया एसपी अमितेश कुमार |
फिर थाने में लाने के उपरांत रेफरल अस्पताल गोगरी ईलाज के लिए भेजा जाता है ।जहां हमारी गंभीर स्थित देखकर सदर अस्पताल खगड़िया लाया जाता है जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल भागलपुर के लिए भेजा जाता है ।लेकिन रास्ते में भी ऐंबुलेंस दुर्घटना कराकर हत्या की षडयंत्र रची जाती है ।जिसमें ऐंबुलेंस पसराहा के समीप दुर्घटनाग्रस्त के दौरान मौके पर एमटी की मौत हो जाती है।और मेरे साथ आ रहे मेरे भाई की दोनो पैर की हड्डी टुट/चुर हो जाती है ।मेरे भाई का दावा है कि उन्हें नशीली पदार्थ देकर नशायुक्त किया गया है ।इस दौरान मेरे पास रखे फोन से ग्रामीणों और पसराहा पुलिस के द्वारा मेरे घर वालों को सुचना मिलती है
 |
दुर्घटना ग्रसित भाई |
अभी हम दोनो भाई लगभग डेढ महीने से अपने परिवार और डाँक्टर की देख रेख में अस्पताल में भर्ती हैं जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहे हैं ।
 |
पत्रकार चंदन कुमार बादशाह |
इस बीच मेरी मां महेशखूंट पंचायत से मुखिया प्रत्याशी हैं और मेरे बडें भाई सुजीत कुमार राणा जो भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता की देखरेख में चुनाव प्रचार किया जा रहा है ।और मेरे पिताजी 65 वर्षीय गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं ।इधर लगातार हमारे पिताजी और बड़े भाई साहब को केस संख्या 129/2021 के नामजद कुख्यात अभियुक्त के गुर्गे द्वारा लगातार केस उठाने ,हत्या करने की व बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है ।
घटना होने के पांच दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक को मेरे द्वारा फोन से सूचना दी गई थी
 |
पत्रकार चंदन कुमार बादशाह |
डीएम साहब/एसपी साहब मैनें आपको सारी सूचनायें फोन के माध्यम से भी दे चुका हूँ।
अब आप हीं बतावें ऐसी हालात में क्या किया जाए ? क्या आप हमारे परिवार की सुरक्षा करने में सक्षम नही हैं तो आप सीधे सीधे कह दीजिए। मैं अपनी सुरक्षा स्वंय कर लेगें।
 |
सुजीत कुमार राणा |
- क्या प्रशासनिक स्तर से हमारे परिवार को मदद मिलेगी ?
- क्या अपने परिवार को बचाने के लिए गांव छोड़ दिया जाए ?
- क्या अपने स्वाभिमान को बचाने के लिए सौ परिवार को आत्म हत्या का शिकार होना पड़े ?
- क्या कलम के सिपाही को खुद हथियार उठाने पे विवश होना पड़ेगा ?
जी नही .....बिल्कुल नही हमें कानून पे भरोसा है ,हमें न्याय मिलेगा ,हमें उम्मीद है कानून से ।
अब सवाल है चंदन कुमार ..........
क्यों दुख भरी पीड़ा सुना कर फफक कर प्रशासन के सामने रोने को मजबूर है अपने परिवार की सुरक्षा की दुहाई मांग रहा है मैं चंदन कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय खगड़िया से आग्रह करता हूँ चुनावी रंजिश को देखते हुए फिलहाल मेरे भाई की हत्या होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड दिया जाए।
2 टिप्पणियाँ
Maheshkhunt thana men sirf dabang logon ki sunvai hoti hai sadharan aadmiyon ke liye ye nahi hai bhai ham bhi apne kam se 3 din thana jake vapas aa gaye bina rupye ke koi nahi sunta bhai
जवाब देंहटाएंPainter Ajay Arts jhiktiya
Ajay Kumar Chaurasia
CASINO HOTEL HALL CREEK, LA - Mapyro
जवाब देंहटाएंCASINO HOTEL HALL 상주 출장안마 CREEK in LA. 3699 South LA Boulevard, LA 60464, United States. 안양 출장샵 Directions · (800) 651-3100. Call Now · Full 목포 출장샵 menu, reviews, 군산 출장마사지 and more. 청주 출장마사지