पत्रकार अपहरण कांड का कुख्यात अपराधी बिहारी पासवान दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर दो महीने बीत जाने के बाद भी आखिर क्यो पुलिस पकड़ से है बाहर ।
बिहार के खगड़िया जिले अंर्तगत गोगरी प्रखंड के महेशखूंट थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी कांड संख्या 129/21के नामजद अभियुक्त बिहारी पासवान दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है ।
सुजीत कुमार राणा |
ज्ञात हो कि बीते 24 अगस्त की रात करीब 8:30. बजे साजिश के तहत पत्रकार चंदन कुमार को फोन कर घर से बुलाकर हत्या करने की नियत से अपहरण कर लिया गया था ।
कुख्यात अपराधी बिहारी पासवान |
परिजन को घटना की जानकारी मिलने पर महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को पत्रकार के बड़े भाई भाजपा नेता ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सुजीत कुमार राणा के द्वारा कई बार फोन से जिसकी जानकारी दी गई। लेकिन थानाध्यक्ष के द्वारा फोन नही उठाया जाना पुलिस की काय॔शैली पे प्रश्न चिन्ह प्रतीत होता है। फिर घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय खगड़िया अमितेष कुमार को दिये जाने के बाद पुलिस हरकत में आयी ।लेकिन महेशखूंट पुलिस के द्वारा सहयोग नही मिलना कई प्रश्नों को जन्म देती है ।वहीं परिजन और ग्रामीणों की सहयोग से अधमरे अवस्था में पत्रकार चंदन कुमार को पतला गांव से बरामद किया गया ।
घायल पत्रकार चंदन बादशाह |
अब सवाल है महेशखूंट थानाध्यक्ष और कुख्यात अपराधी बिहारी पासवान की साठगांठ तो नही ?
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष........
अभी हमलोग चुनाव में फंसे हुए हैं जल्द पुलिस पकड़ में आ जायेगा ।
1 टिप्पणियाँ
Slot Machine Casino Review | GotoCasino
जवाब देंहटाएंSlot machine casino is a gambling site founded 메리트 카지노 쿠폰 in 2000. The website is a fun and exciting casino with lots of 카지노사이트 different types of 제왕 카지노 casino games. The casino is made