Breaking News

6/recent/ticker-posts

महेशखूंट पंचायत जनता मालिक के नाम सुजीत राणा की माँ मुखिया प्रत्याशी मंजु देवी का भावुक संदेश।

महेशखूंट पंचायत जनता मालिक के नाम सुजीत राणा की माँ मुखिया प्रत्याशी मंजु देवी का भावुक संदेश 

हे भगवन रूपी देवतुल्य एवं देवी स्वरूपा सत्य /निष्ठा का साथ देने वाले महेशखूंट पंचायत की  जनता मालिक बड़े दुख के साथ कहना पड रहा है मैं आपके बीच नही आ पायी ।इस बात का हमें खेद है । जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले  24 अगस्त को षड्यंत्र रचकर हमारे बेटे चंदन कुमार का अपहरण कर लिया जाता है हत्या करने की नियत से। विरोधियों के द्वारा मुझे तोड़ने के लिए ,मुझे आपकी सेवा पंचायत चुनाव से दूर रखने के लिए ।लेकिन माता रानी की कृपा और संपूर्ण महेशखूंट पंचायत मतदाता मालिक के आशीर्वाद से चंदन कुमार का हत्या होने से बच जाता है ।

मंजु देवी मुखिया नामांकन के दौरान

हे महेशखूंट पंचायत की जनता मालिक जब इससे भी विरोधियों का अरमान पुरा नही होता तो ईलाज के लिए खगड़िया से भागलपुर मायागंज अस्पताल जाने के क्रम में साजिश के तहत ऐंबुलेंस दुर्घटना कराकर मौत के मुँह में डालने का काम किया जाता है । जिसमें चंदन कुमार के साथ जा रहे भाई रंजीत कुमार का ऐंबुलेंस दुर्घटना में दोनो पैर टुट /चुर हो गया है ।इस भीषण हादसा के फलस्वरूप मेरा दोनों बेटा अस्पताल में आज भी  जिंदगी और मौत से जुझ रहा है ।लेकिन भगवान बहुत बड़े हैं सब देख रहे हैं ।

मंजु देवी

लेकिन विरोधियो को ऐ मालूम नही कि जिन्हे माता रानी के आशीर्वाद के साथ सम्पूर्ण पंचायत वासियों का आशीर्वाद प्राप्त है उसे कौन मिटा सकता है ।
आज मैं महेशखूंट पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी हूँ ,मेरा चुनाव चिह्न कलम और दावात छाप जो क्रमांक संख्या 03 पर है ।
मंजु देवी के पुत्र चंदन बादशाह

लेकिन दुख है इस बात का है मैं आपके गांव घर द्वार नही जा पायी ।लेकिन मेरी अनुपस्थिति में मेरा सबसे बड़ा बेटा समाजसेवी सुजीत कुमार राणा आपसे आशीर्वाद लेने आपके बीच हैं । आप जनता मालिक महेशखूंट पंचायत वासियों के सहयोग से चाहे धन बल हो या जन बल हो आपके द्वारा दिये आशीर्वाद से चुनाव मैदान में डटे हैं।

मंजु देवी के पुत्र रंजीत कुमार

मैं महेशखूंट पंचायत की महिला मुखिया प्रत्याशी भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा की माँ मंजु देवी आप तमाम जनता मालिक से वादा करती हूँ मेरा संकल्प है जातिवाद मुक्त,अपराध मुक्त,भय भष्ट्राचार मुक्त ,दलाली मुक्त ,सभ्य समाज बना कर दुगीं। आप तमाम महेशखूंट पंचायत मतदाता मालिक से नम्र निवेदन आग्रह करती हूँ  आप हमें अपना आशीर्वाद चुनाव चिह्न कलम और दावात छाप क्रमांक संख्या 03 पर बटन दबाकर मुखिया नही जनसेविका  बनाऐ। 
चुनाव चिन्ह कलम और दवात छाप

कौन है सुजीत कुमार राणा ...........?
ऐ वहीं भाजपा नेता (ओबीसी मोर्चो के प्रदेश प्रवक्ता) हैं सुजीत राणा है जो अपने जान की परवाह किये बगैर भयानक कोरोना काल में बिना किसीo पंचायत पद के ना होते हुए भी जन जन के बीच जाकर जनसेवा करने का काम किये ।भूखे को खाना खिलाया,लोगों के बदन ढकने का काम किया ।
यथा संभव जहां तक होता है भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा लोगों की सेवा भाव में लगे रहते हैं ।इसलिए महेशखूंट पंचायत की जनता सुजीत राणा के दरिया दिल को सलाम करती है ।

समाज सेवक सुजित कुमार राणा








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ