Breaking News

6/recent/ticker-posts

D.M एवं S.P की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

विधि व्यवस्था संधारण, मूर्ति विसर्जन साफ सफाई सहित आवश्यक व्यवस्थाएं मेलों के संबंध में दिए यथोचित दिशा निर्देश 


(बिहार /खगड़िया-चंदन बादशाह) :- जिलाधिकारी श्री अमित कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री चन्दन कुमार कुशवाहा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया ।बैठक का मुख्य उद्देश्य शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के साथ दुर्गा पूजा मनाए जाने को लेकर था।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी दिनांक 10 अक्टूबर को (सप्तमी) 11अक्टूबर को अष्टमी एवं 12 अक्टूबर को विजयदशमी को दुर्गा पुजा मनाया जाना है। और‌दिनांक 12 या 13 अक्टूबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है । उन्होंने निर्देश दिया कि पूजा के उपरांत प्रतिमा का विसर्जन बहती नदियों में ना करके कृत्रिम तालाबों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशानिर्देश के अनुरूप किया जाए। विभिन्न थाना क्षेत्रों में मेलों के आयोजन के संबंध में भी सूचना प्राप्त हुई है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई के अलावा अन्य ध्यानाकर्षण योग्य मुद्दों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। सर्वप्रथम गोगरी अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए हुए थानेदारों से तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ जिला शांति समिति के सदस्यों से भी दुर्गा पुजा को शांतिपूर्ण आयोजन के संबंध में फीडबैक प्राप्त करते हुए उनका सुझाव लिया गया। तत्पश्चात खगड़िया अनुमंडल के थानेदारों एवं शांति समिति के सदस्यों ने अपनी बात रखी एवं गंगा-युमना तहजीब के साथ दुर्गा पुजा के शांतिपूर्ण आयोजन का आश्वासन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को दिया।

जिलाधिकारी, खगड़िया ने थानावार शांति समिति की बैठक होने पर संतोष जाहिर करते हुए निर्देश दिया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशानिर्देशों के अनुरूप दुर्गा पूजा के उपरांत मूर्ति का विसर्जन किया जाय। सभी पूजा समिति थाना से लाइसेंस प्राप्त कर लें। उन्होंने थानेदारों को मूर्ति विसर्जन के मार्ग का सत्यापन करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि दिनांक 12.10.2024 से लेकर 13.10.2024 तक मूर्ति विसर्जन करा लिया जाए। मूर्ति विसर्जन के दौरान समय सीमा का अनुपालन भी निश्चित रूप से कराना है। विसर्जन स्थल पर पानी पर्याप्त रहे और विसर्जन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का भी उन्होंने निर्देश दिया। इसके लिए सभी पूजा समितियों से भी सहयोग लेते हुए उनसे बात कर लिया जाए एवं सक्रिय रहते हुए विसर्जन स्थल की साफ.सफाई के साथ रोशनी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते करा लेनी हैं।

पुलिस बल की उपस्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह लोगों को दिखे भी और उन्हें इसका पता भी रहे इससे विधि व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग मिलजुलकर शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण में दुर्गा पुजा को मनाते हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर लगने वाले मेलों के आयोजन के संबंध में भी जिला प्रशासन को अवगत कराया और कहा कि विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया एवं गोगरी पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खगड़िया, गोगरी वरीय उप समाहर्तागण, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति जनप्रतिनिधि राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सहित एवं थाना प्रभारी शामिल हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ