जिला महासचिव सह जिला चुनाव अधिकारी किरण देव ने दिया बधाई व शुभकामनाएं
(बिहार/खगड़िया चंदन बादशाह):- जिला कार्यालय मंजू वाटिका में जन सुराज की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए पटना से आये प्रदेशस्तरीय नेता अजीत कुमार गौतम ने जिलास्तरीय 36 सदस्यों का प्रदेश कमेटी में चयन किया ।जिसमें डॉं0 अवधेश कुमार यादव, डॉ0 नीतिश कुमार, सुनील छैला बिहारी, प्रदेश अभियान समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह आदि नामों की घोषणा की गई। श्री अजीत ने 2 अक्टूबर को पटना के वेटनरी कॉलेज परिसर में स्थापना महाधिवेशन में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का जिले वासियों को आमंत्रित किया।
बैठक में जिला महासचिव सह जिला चुनाव अधिकारी किरण देव यादव ने नव चयनित प्रदेश कमेटी के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दिए तथा प्रदेश नेतृत्व को साधुवाद दिया। श्री यादव ने कहा कि जिले के 36 साथियों के महत्वपूर्ण विचारों से प्रदेश कमेटी मजबूत होगा।
श्री यादव ने कहा कि 2 अक्टूबर को खगड़िया से 5 हजार जन सुराजी 10 बस, 20 स्कॉर्पियो, कोशी, राज्यरानी, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पटना कूच करेंगे।
जिला अध्यक्ष नरेश बादल ने मंच संचालन किया। बैठक में प्रवक्ता विनय वरुण, जिला अभियान समिति के अमरजीत कुमार, चंदन कुमार, मुरारी सिंह, हरिहर गुप्ता, आदि ने भाग लिया।
नेताओं ने कहा कि 2 अक्टूबर को पटना के स्थापना दिवस पर प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में पार्टी की घोषणा की जाएगी एवं गांधी जी के विचारधारा को धरातल पर लागू करने हेतु सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास के साथ जनता का सुंदर राज्य स्थापित करने हेतु 2025 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नेताओं ने कहा कि बिहार में जातिवाद परिवारवाद महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी पलायन अशिक्षा बाढ सुखाड़ कृषि किसान मजदूर छात्र नौजवान महिलाओं के सवाल को लेकर जनता का झुकाव जन सुराज के सिद्धांत विचारधारा के प्रति आस्था व विश्वास बढा है। आम जनता में जन सुराज के प्रति खुशी का लहर है। जन सुराज के 1 करोड़ संस्थापक सदस्यता के साथ पार्टी की घोषणा की जाएगी। जो पहला ऐतिहासिक अवसर होगा।
0 टिप्पणियाँ