स्मार्ट मीटर बिहारवासियों के लिए बना आर्थिक दोहन का जाल - युवा कांग्रेस
(बिहार खगड़िया -चंदन बादशाह ) :- स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव सह मिडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा जबरन स्मार्ट प्रीपेड़ मीटर बिहारवासियों कों लगाने पे मजबूर किया जा रहा है,जो एक मात्र आर्थिक दोहन का जरिया है।
निजीकरण का दौर पूरे राज्य व विकास के लिए बेहद खतरनाक है। प्रीपेड मीटर बड़े पूंजीपतियों के लिए लाया गया।किसान ऐसे ही कर्ज में डुबा हुआ है। उसमें ये प्रीपड मीटर और ऊपर से बोझ बन रहा। दरअसल ये भ्रष्टाचार से पूर्ण रूपेण लिप्त मामला दिखाई दे रहा। एक तरफ हर परिवार पर खुद अपना जीवन यापन करनें के लिए बोझ बना हुआ है। दूसरी और सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है बिहार सरकार की यह निती स्पष्ट तौर पे जनविरोधी नीति है। जिसका भुक्तभोगी आज के दौर में स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता हैं।
बिहार के आमजन सरकार के इस रवैए से त्रस्त हो चुकी है। जों घर घर स्मार्ट मीटर लगाकर निजी कंपनियों कों फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है । जिसका एक प्रमाण बिहार के आला-अधिकारियों में एक ऊर्जा विभाग के अधिकारी भी शामिल थे। बिहार सरकार बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को परेशान करनें वालें नितियों में बदलाव करें और तत्काल प्रभाव से स्मार्ट मीटर योजना कों वापस ले नहीं तों युवा कांग्रेस का एक - एक कार्यकर्ता प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन करेगा।
0 टिप्पणियाँ