(बिहार/ खगडिया़- चंदन बादशाह ):- खगड़िया के लोकप्रिय युवा सासंद राजेश वर्मा ने माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के मानसी में राजधानी ट्रेन के ठहराव हेतु उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व मानसी रेलवे स्टेशन पे राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात कर सासंद ने मांग किया था जो सार्थक सिद्ध हुई। आज राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव मानसी जंक्शन पे होती है।
वहीं राजेश वर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न रेल ठहराव व परिचालन हेतु रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा जो विभिन्न प्रकार है।गाड़ी संख्या 12553/12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव, अलौली स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन की शुरुआत, बिथान-समस्तीपुर रेल लाइन पर ट्रेन परिचालन, हसनपुर-सकरी रेल लाइन का कार्य पूर्ण करना एवं महेशखुट स्टेशन के पश्चिमी ढाला महेशखुंट-गोगरी पथ पर आरओबी का निर्माण समेत लोकसभा क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी सुविधाओं एवं रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय विकास कार्यों को करवाए जाने आदि हेतु चर्चा किया।
राजेश वर्मा ने बताया कि मुलाकात के दौरान ही मंत्री जी ने इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र व सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही इन्हें धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया। इन कार्यों की स्वीकृति से संबंधित क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी तथा रेल यात्रियों को सुविधा होगी।
हालांकि वर्षों से अपेक्षित महेशखूंट रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग में रेलवे फाटक पे ओभर ब्रिर्ज की नितांत आवश्यकता है इस विषय पे भी सासंद को पहल करनी चाहिए थी ताकि जल्द से जल्द बिर्ज निर्माण संभव हो सके क्योंकि परबता अगुवानी, जमालपुर सहित विभिन्न मार्गों को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण रूठ है ,ओभर ब्रिर्ज नहीं होने से लम्बी जाम की समस्या के साथ जाम से लौगों का पैदल चलना तक दुर्लभ हो जाता है ।अब सवाल है महेशखुंट रेलवे फाटक बिर्ज वर्षों से अपेक्षित क्यूं, पूर्व सासंद दिनेश चंद्र यादव सहित तत्कालीन सांसद चोधरी महबूब अली केशर को भी कई बार मांग पत्र सौंपा गया नेताओं के आश्वासन और कार्य शैली ठाक के तीन पात।
0 टिप्पणियाँ