Breaking News

6/recent/ticker-posts

जन सुराज के जिला महासचिव किरण देव यादव जिला चुनाव अधिकारी मनोनित | बधाइयां का लगा तांता, दिया शुभकामनाएं व साधुवाद

(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह ):-जन सुराज सुप्रीमों प्रशांत किशोर ने जिला महासचिव किरण देव यादव को जिला चुनाव अधिकारी मनोनीत किया है। वहीं श्री यादव ने कहा सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन हेतु सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास से जनता का सुंदर राज्य स्थापित करने की हरसंभव भूमिका निभाएंगे !उक्त चयन पर जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद बादल, डॉक्टर नीतिश कुमार, सानू कुमार, अंजनी भारती, अंजनी प्रसाद सिंह, नंदकेश मुन्ना प्रताप, रविंद्र यादव, काजल देवी, ममता कुमारी, राजेश चौरसिया, मुकेश कुमार सुमन, अवधेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार अग्रवाल, विनय वरुण, नरेश यादव, शिवली रहमानी, मोहम्मद अकरम  , आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। 

वहीं चयनित जिला चुनाव अधिकारी सह जिला महासचिव किरण देव यादव ने जन सुराज के सूत्रधार संस्थापक प्रशांत किशोर जी एवं राष्ट्रीय टीम को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं साधुवाद दिया।

श्री यादव ने कहा दी गई जिम्मेवारी बहुत ही चुनौती पूर्ण है बावजूद इसके अपनी कौशलता दक्षता कार्य क्षमता के बल पर जनता का सुंदर राज्य बनाने एवं सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को तेज करने में अपनी भूमिका कर्तव्य निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे और जिला सहित पूरे बिहार में जन सुराज को अब्बल पार्टी के रूप में स्थापित करेगें ।बस सभी साथियों शुभचिंतकों सहयोगी समर्थकों का प्यार स्नेह आशीर्वाद बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ