वैष्णो देवी मंदिर में मृतक श्रद्धालुओं को 10 लाख रुपए मुआवजा दे सरकार - किरण देव यादव
वैष्णो देवी मंदिर में 12 मृतक श्रद्धालुओं को दी गई श्रद्धांजलि
24Tv Today News : Editor Chief / चंदन कुमार : मां कात्यानी मंदिर परिसर में जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में अनियंत्रित भीड़ के कारण विवाद एवं धक्का-मुक्की के वजह से भगदड़ मचने पर 12 लोगों की दबकर मौत होने पर देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है । तथा मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग सरकार से किया। तथा मृतकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
देश बचाओ अभियान से जुड़े चमरु सिंह उमेश जी मधुबाला कुमारी गुड्डू ठाकुर रामजी ठाकुर चंपा राय अनुपमा कुमारी संगीता कुमारी अरुण वर्मा सुरेश नायक राजा वर्मा नीरज वर्मा प्रभु जी आदि ने भाग लिया। तथा किसी भी स्थल पर अधिक भीड़ नहीं लगाने का आम जनों से अपील किया।
समाजसेवियों ने कहा कि प्रायः कई बार विभिन्न मंदिर परिसर मे, मेला, यज्ञ प्रयोजन आदि में भगदड़ बचने से लोगों को अनावश्यक मौत होती रही है बावजूद इसके अंध भक्तों सीख नहीं ले पा रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं नव वर्ष के अवसर पर धमारा घाट स्टेशन पर एवं कथा ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।
0 टिप्पणियाँ