Breaking News

6/recent/ticker-posts

जन मुद्दे को लेकर देश बचाओ अभियान करेगी आंदोलन - किरण देव यादव ।

जिला अधिकारी एवं सभी वीडियो सीओ से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर चौक चौराहे पर अलाव जलाने की किया मांग।

24Tv Today News Editor & Chief खगड़िया : देश बचाओ अभियान का बीते वर्ष 2021 के संदर्भ में समीक्षात्मक बैठक संपर्क कार्यालय में किया गया,  जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया ।

बैठक में सर्वप्रथम सप्ताहिक कार्यक्रम के तहत 24 दिसंबर को समाज सुधारक एशिया के सुकरात कहे जाने वाले रामास्वामी पेरियार का 48 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई , वहीं 25 दिसंबर को डॉक्टर अंबेडकर द्वारा मनु स्मृति जलाओ दिवस , 26 दिसंबर को जलियांवाला बाग कांड का जिम्मेदार जनरल ओ डायर का लंदन में  हत्या कर बदला लेने वाले सरदार उधम सिंह का 122 वीं जयंती तथा 1 जनवरी को महार दलित आंदोलन का भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस, 3 जनवरी 1831प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का 191 वीं जयंती मनाते हुए गंभीर महत्वपूर्ण एवं विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 


बैठक में विगत वर्षों का सफल संघर्ष का सफरनामा पर विस्तार से चर्चा किया गया।
बैठक में किरण देव यादव ने समीक्षात्मक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि देश बचाओ अभियान किसान मजदूर आंदोलन, छात्र नौजवान महिला आंदोलन, जेल में बंद राष्ट्रीय स्तर के पत्रकारों वकील समाजसेवी बुद्धिजीवी की रिहाई हेतु , जन समस्या समाधान हेतु , त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, पत्रकारों, आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सम्मान हेतु अनवरत संघर्ष, जिले के सर्वांगीण विकास के सवाल एवं शोषित पीड़ित वंचितों के अधिकार हेतु एवं हत्या भ्रष्टाचार छिनतई राहजनी तथा सड़क पुल जल निकासी बुनियादी एवं मौलिक सवाल व ज्वलंत मुद्दे को लेकर हर मोर्चे पर सरकार के गलत नीति के विरोध में बुलंद आवाज उठाते हुए चरणबद्ध आंदोलन सफलता पूर्वक किया गया, जो सुर्खियों में व उल्लेखनीय रहा।
बैठक में नए वर्ष में नई चुनौती को लेकर नहीं आंदोलन  शुरुआत करने का संकल्प लिया गया। 


बैठक में जन समस्याओं को रेखांकित कर ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन का बिगुल फूंकने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
बैठक में डॉ कमल किशोर यादव संजय सिंह अधिवक्ता नागेश्वर प्रसाद मनोज मिश्र उमेश ठाकुर गुड्डू ठाकुर मधुबाला धर्मेंद्र कुमार  आनंद राज सुनील कुमार अनुज शर्मा मुन्ना रजक चंद्रजीत यादव तितली भारती राम जी चमरु जी मनोज पासवान चंद्रेश्वर सिंह संजय पासवान आदि ने समाज सेवा का कार्य अनवरत चलाने का संकल्प दोहराया।
नेताओं ने मुख्यमंत्री जिलाधिकारी एवं सभी बीडीओ सीओ से कड़ाके की ठंड के मद्देनजर सभी चौक पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने का मांग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ