Breaking News

6/recent/ticker-posts

MLC रजनीश कुमार ने श्रद्धेय भोला सिंह का जयंती मनाया

 24Tv Today News (Editor & Chief) चंदन कुमार / बेगूसराय : खगड़िया-बेगूसराय दो जिले के निर्वाचित विधान परिषद सदस्य रजनीश कुमार ने दिवंगत भाजपा सांसद भोला सिंह का जयंती मनाया। उन्होंने दिवंगत भोला सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा भोला बाबु आज हमारे बीच नहीं हैं ,उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी ।

बेगूसराय में भाजपा का सबसे पहले विधायक एवं सबसे  पहले सांसद जन जन के नेता थे ।आज उनकी जयंती पर उनकी स्मृति को नमन करता हूँ। स्मृतिशेष भोला सिंह जी की राजनीति समाज के सभी वर्गों को एकसाथ लेकर चलने की रही।वो जिस भी दल में रहे लेकिन उनके समर्थक अलग अलग विचारधारा को मानने वाले थे।सचमुच में वो राजनीति के अजातशत्रु थे।

अपनी स्पष्ठवादिता एवं पारदर्शी नीति से बेगूसराय के जनहित के मुद्दों पर विधानसभा एवं लोकसभा में एक मजबूत आवाज रहे।

आज मैं उनकी स्मृति को नमन करता हूँ एवं उनको श्रद्धांजलि देता हूँ। भोला बाबू केवल एक नेता ही नहीं थे,बल्कि एक विचार थे । उनके समर्थक उनको वोट देते थे चाहे वो किसी भी पार्टी में रहे।एक सच्चा जनसेवक थे

हम सबको उनसे सीख लेना चाहिए ताकि हम किसी भी पार्टी में रहें आमलोगों से जुड़ाव और सम्मान मिलता रहे ।आगे उन्होंने कहा भोला बाबु उच्च कोटि के बेबाक वक्ता,पूर्व सांसद श्रद्धेय भोला बाबू जी की कमी आज जिला और पूरे सूबे महसूस कर रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ