Desk 24Tv Today News चंदन बादशाह :- पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन खगड़िया का प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का भब्य आयोजन गोगरी प्रखंड अंतर्गत पटेल हाई स्कूल महेशखूंट में आयोजित किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह दैनिक भास्कर के पत्रकार बिजय कुमार ने किया । वहीं मंच संचालन समाजसेवी सह् स्वतंत्र पत्रकार किरण देव यादव ने किया । लिहाजा गोगरी प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अबोध ठाकुर, प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा , संस्थापक सदस्य लाल रंजन पप्पू , प्रदेश संरक्षक पवन कुमार , प्रमंडलीय महासचिव बिजय कुमार मंडल , जिलाध्यक्ष सुमलेष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया । वहीं प्रदेश कमिटि से आये हुए मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
ज्ञात हो उक्त प्रखंड स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का मुख्य बिंदु केन्द्र पत्रकारों की समस्या-समाधान , पत्रकारिता कार्यपद्धति, ज़िले में लगभग तीन साल पूर्व बने प्रेस क्लब खुलवाने पर चर्चा, प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन ,आये दिन हुए पत्रकार पर प्रशासनिक- पुलिसिया दमन ,झुठे मुकदमें, पत्रकारों से जुड़े मुद्दों और पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर जी ने दो टुक कहते कहा साफ सुथरी पत्रकारिता के साथ हीं संघ आपके हर समस्या समाधान में तत्पर है । वहीं प्रदेश सचिव राजेश सिन्हा ने कहा पत्रकार कोई बड़ा या छोटा नहीं होता है,सभी को अपने कलम की ताकत को समझने की आवश्यकता है । वहीं प्रमंडलीय महासचिव बिजय कुमार मंडल ने अपने चालीस साल के अनुभव को साझा करते हुए कहा आज की पत्रकारिता कुछ हद तक डिजिटलाईजेशन के कारण सुलभ हो गया है । तथा संघ के संरक्षक समाजसेवी किरण देव यादव ने प्रदेश अध्यक्ष से मांग करते हुए कहा आज पत्रकारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है जिसे लेकर प्रदेश कमिटी को सरकार से बात चीत करनी चाहिए ।संघ के उपाध्यक्ष दैनिक भास्कर के पत्रकार बिजय कुमार ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा सभी पत्रकारों को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मजबूत नींव देने की आवश्यकता है ।
वहीं जिला अध्यक्ष सुमलेश कुमार ने कहा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार से जुड़े हर मुद्दे पर संघ प्रतिबद्ध है । वहीं संघ के महासचिव प्रिवीन कुमार प्रियांशु ने कहा मूल मंत्र है वे अपने आप को स्वच्छ, निष्पक्ष, निर्भीक ढंग से पत्रकारिता करने से समाज में अच्छा संदेश जाएगा। वहीं कोषाध्यक्ष बिक्रम कुमार ने कहा समाज उत्थान की बात तभी संभव है जब हम निष्पक्ष होकर कलम की धार को तेज गति देते रहेगें ।
वहीं संघ के जिला उपाध्यक्ष चंदन बादशाह ने अपने साथियों का हौसला उफजाई करते हुए संबोधन में दो टूक प्रशासनिक अवला को चेतावनी देते हुए कहा साथियों मेरी कलम नहीं बिकती है किसी राज दरबार में , राजाओं का राजदूत हूं तत्पर मरने वाला हूं , डाकुओं को डाकू कहने की हिम्मत रखने वाला हूं ।
वहीं मौके पर प्रखंड स्तरीय नौ सदस्यीय टीम का गठन किया गया जिसमें हिन्दुस्तान के पत्रकार रवि कुमार रवि को प्रखंड अध्यक्ष, प्रभात खबर के पत्रकार आनंद ठाकुर को प्रखंड सचिव , मौहम्मद सुलेमान को प्रखंड उपाध्यक्ष की दायित्व दिया गया ।मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथी यूथ एजेंडा के सुमित कुमार ,ताजा टीवी के अनिश कुमार , मौहम्मद सुलेमान, सुमलेश कुमार,विजय कुमार , चंदन बादशाह, बिक्रम कुमार,रवि कुमार, रविन्द्र कुमार, राजेश सिन्हा,शंकर झा, आनंद ठाकुर,सोनू कुमार, रविशंकर कुमार, प्रवीण कुमार प्रियांशु पत्रकार बंधु शामिल थे ।
0 टिप्पणियाँ