Breaking News

6/recent/ticker-posts

ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल चालक की मौत।

बिहार/समस्तीपुर :-अरविंद कुमार के साथ दिलीप कुमार ठाकुर :-  समस्तीपुर जिला के  खानपुर थाना क्षेत्र के खतुवाहा मिडिल स्कूल के पास बालू लदा ट्रक के चपेट में आने से साईकिल चालक कि मौत हो गई। मृतक कि पहचान खानपुर थाना हल्का के जहांगीरपुर पंचायत के अंतर्गत मधूटोल निवासी राधे श्याम साह 62 वर्ष के तौर पर हुई है।


रिपोर्ट के मुताबिक राधे श्याम साह आज सुबह अपने घर से अपने प्रतिष्ठान नील कमल लाइन होटल खतुआहा जाने के लिए निकले थे करीब 8 :15 बजे अपने साइकिल से खतुआहा मिडिल स्कूल के पास पहुंचे थे तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक संख्या बीआर O1 जी ई 8869 ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई।

मृतक का शरीर ट्रक के नीचे बुरी तरह कुचले जाने के कारण कई भागों में विभक्त होकर सड़क पर एवं सड़क किनारे भिखर गया।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर शिवाजीनगर की तरफ फरार होने कि कोशिश किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की तत्परता से ट्रक का पीछा करने पर उसे रेबड़ा चौक के पास ट्रक को पकड़ लिया गया परन्तु ट्रक का चालक एवं उप चालक मौका देखकर फरार हो गया।


घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित उनके होटल के स्टाफ एवं परिजन मौके पर पहुंचे तबतक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इधर घटना घटित होने बाद परिजनों के चित्कार से वहां का माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर खानपुर थाना की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। इधर दर्दनाक मौत होने पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोग खातुवाहा चौक के पास मुआवजे एवं कानूनी कार्रवाई को लेकर घंटो जाम कर दिया।

जाम के कारण समस्तीपुर – शिवाजीनगर मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों कि लंबी कतार लग गई जिससे राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना उठाना पड़ा। इधर जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह के अथक प्रयास से जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ