एनजेए पत्रकारों की समस्या समाधान एवं सुरक्षा को लेकर तत्पर : किरण देव यादव
शोषित पीड़ित पत्रकारों की आवाज सिर्फ एनजेए :- सुमलेश कुमार
24Tv Today News : Editor Chief / चंदन कुमार : नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन खगड़िया के द्वारा कोशी काॅंलेज परिसर में पत्रकार बंधुओं की एक बैठक की गई ,जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार ने किया ।
वहीं एनजेए के जिला संरक्षक किरण देव यादव मंच संचालित करते हुए बिषय प्रवेश किया । बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष चंदन बादशाह ने कहा एनजेए देश भर के पीड़ित पत्रकारों के आवाज को बुलंद करने वाला सबसे पहला संगठन है ,जो पत्रकार हित में जिला स्तर से लेकर केंद्र सरकार तक लड़ाई लड़ने का काम करती है ।। उन्होंने कहा यदि कोई दबंग कानून को हाथ में लेकर बूलैट के बल पर कलम को दबाने की कोशिश करेगा तो एसोसिएशन उसे मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी ।
उन्होंने जिले भर के पत्रकारों से अपील करते हुए एसोसिएशन से जुड़ने का आग्रह किया ।साथ हीं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून को कठोरता से लागू करने एवं पत्रकार से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेने के बाध्य होना पड़ेगा,नहीं तो एसोसिएशन राज्य सरकार के खिलाफ बड़ी आंदोलन करने को बाध्य होगा ।
वहीं जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार ने कहा हम शासन प्रशासन व दबंग प्रवृति के लोगों से डरने वाले नहीं हैं पत्रकार पर हो रहे निरंतर हमला ,धमकीं एवं फर्जी मुकदमे पर चर्चा करते हुए कहा यह कायरतापूर्ण रवैया के खिलाफ हम अपनी कलम की धार को तेज कर बेनकाब करने का काम करेंगें ।
बैठक में करोड़ों की लागत से बनी दो वर्ष से बंद पड़े चित्रगुप्त नगर स्थित प्रेस क्लब खोलने पर चर्चा की गई । बैठक में कार्यालय , कार्यकर्ता कोष, कार्यक्रम हेतु नीति, संगठन की विस्तारीकरण, जिला मुख्यालय में कार्यालय खोलने, जिला सम्मेलन करने हेतु विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया ।
वहीं एसोसिएशन के संरक्षक किरण देव यादव ने कहा पत्रकार देश का चोथा स्तंभ है सरकार इसे सींचने के बजाय कमजोर और गुमराह करने का काम कर रही है, आज शासन -प्रशासन पत्रकार को ग़लत पावर का उपयोग कर अपने हाथों की कठपुतली बनाकर रखना चाहता है जिसे एसोसिएशन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा ।
वहीं मधेपुरा में एक पत्रकार के घर शराब की झुठी सूचना पर कुकत्य पुलिसिया रवैया की घोर निंदा करते हुए खगड़िया एसोसिएशन दोषी पुलिसकर्मियों पर अभिलंब कार्रवाई की मांग करता है ।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष चंदन बादशाह , मीडिया दर्शन के बिक्रम शर्मा, समाज सेवी सह पत्रकार अशोक यादव, ताजा टीवी के उपाध्यक्ष बैलदोर अनीश कुमार, दैनिक भास्कर महेशखुंट संवाददाता सह उपाध्यक्ष बिजय कुमार , बिहार दैनिक पत्रिका के प्रवीण कुमार प्रियांशु, आनंद राज, अनिल कुमार, धर्मेन्द्र कुमार,युवा पत्रकार रामप्रवेश कुमार,अमित कुमार,ने अपनी अपनी बातों को मजबुती से रखा ।
वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर के दिशा-निर्देश पर पत्रकार संघ की बैठक किया गया । साथ हीं संगठन का विस्तार करते हुए अशोक कुमार यादव को संयोजक, धर्मेन्द्र कुमार को संयुक्त सचिव,बिजय कुमार को उपाअध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया।
मौके पर एसोसिएशन के सदस्य ने पत्रकार चंदन कुमार बादशाह महेशखुंट थाना कांड संख्या 129/2021 अपहरण कांड का उच्च स्तरीय जांच की मांग एवं हिन्दूस्तान के पत्रकार रवि कुमार पर हुये मुकदमे की चर्चा भी किया ।
0 टिप्पणियाँ