Breaking News

6/recent/ticker-posts

विश्व हिन्दू परिषद्-बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस। "देश में हिंदुओं का धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं :नीतिन"

बिहार /खगड़िया : चंदन कुमार विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल खगडिया के द्वारा रविवार को खगड़िया शहर में तलवार,त्रिशूल व भगवा ध्वज के साथ पूरे शहर के विभिन्न मार्गो से पथ संचलन करते हुए निकले। सर्वप्रथम आर्य समाज प्रांगण में भगवा झंडोत्तोलन व प्रार्थना किया गया जिसके दौड़ान पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गूंजायमान हो रहा था खगडिया में पथ संचलन के दौरान 400 युवाओं ने भाग लिया।

रैली का नेतृत्व कर रहे विहिप के जिलाध्यक्ष नीतीन कुमार "चुन्नू" ने कहा कि- बाबरी ढांचा को ढाहने के दौरान हजारों कार्यकर्ता शहीद हो गए थे। जिनकी याद में हर साल "शौर्य दिवस" मनाया जाता है। इस बार पथ संचलन के रूप में शौर्य दिवस मनाया गया है। 

हमारे कार्यकर्ताओं के हाथों में खड़क व तलवार के अलावा भगवा ध्वज यह संदेश दे रहा है कि, अब हिन्दुओं का स्वाभिमान जाग चुका है जिससे अयोध्या और काशी की तरह अब मथुरा में भी जल्द भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

वहीं बजरंगदल के जिला सह संयोजक अंजनी कुमार ने कहा हिंदू जागरण के उद्देश्य से संचलन किया जा रहा है। जिससे भारत में चल रहे षड्यंत्र जैसे आतंकवाद, लव जिहाद, लैंड जिहाद जैसे परेशानियों से हिंदू समाज जागृत हो सके।

वहीं विहिप के प्रांतीय धर्माचार्य प्रमुख रामशंकर कश्यप तथा बजरंग दल के विभाग संयोजक पंकज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि, हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण से हमारे हिंदू समाज में सक्रियता जगी है। मथुरा और काशी को लेकर हमारी उम्मीद फिर से जागी है। शौर्य दिवस के उपलक्ष में पथ संचलन के माध्यम से हम अपने हिंदू समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि संगठित रहकर भारतीय मूल के हिंदुत्व को संजोकर रखा जा सकता है।


वहीं संगठन के प्रांत समरसता प्रमुख विलासचंद्र सिंह तथा विहिप के जिला सह मंत्री संजय वर्मा ने कहा कि, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू समाज को जगाने के लिए लगातार विविध प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति से जुड़ा रहता है। शौर्य दिवस हम हिंदू धर्मियों के लिए गौरव का दिन है। इसी दिन गीता की भी उत्पत्ति हुई थी। अतः गीता दिवस के उपलक्ष में यह विशाल भगवा पथ संचलन का आयोजन किया गया।

वहीं धर्मेंद्र शास्त्री तथा राजकमल दिवाकर ने संयुक्त रूप से कहा कि, बजरंग दल सेवा सुरक्षा और संस्कार की भावना से काम करता है और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा ही अपना कर्तव्य मानता ! भगवा रैली के आयोजन के लिए हमारे कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे थे इसी का परिणाम है कि हमारा आज कार्यक्रम बेहद सफल रहा है।

वहीं संचलन में अमित कुमार, डॉ रंजन कुमार, प्रवीण चौरसिया, राजेश गुप्ता, भरत सिंह जोशी, बाबू लाल शौर्य ,अशोक चौरसिया, पवन कुमार राय, राजकमल दिवाकर, जय हिन्द कुमार, राहुल कुमार रंजन, प्रकाश कुमार, गुरुदेव कुमार, केशव मोदी, सोनू कुमार यादव, नीरज कुमार, भावेश कुमार, संगम कुमार, राकेश कुमार, नंदन कुमार जयसवाल, रोशन कुमार, कन्हैया कुमार, अभीजीत कुमार, दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका अमृता कुमारी, मुस्कान कुमारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ