Breaking News

6/recent/ticker-posts

देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन ने जिले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग किया

(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह):- देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन का बैठक अशोका बैंक्विट हाल के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया। बैठक में बाढ के पूर्व, बाढ़ के दौरान, बाढ़ के बाद की सरकारी एवं प्रशासनिक तैयारी फिसड्डी, बाढ़ राहत, जमीन सर्वे, स्मार्ट मीटर, पेंशन तथा खगड़िया को बाढ़ प्रभावित अकाल क्षेत्र घोषित करने के सवाल पर विस्तृत चर्चा किया।

अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि जहां एक ओर सरकार एवं प्रशासन बाढ़ के पूर्व बाढ़, बाढ के दौरान, बाढ़ के बाद सारी तैयारी पूर्ण की अखबारी डपोरशंखी घोषणा करती है, वहीं उनकी तैयारी हर वर्ष की भांति फिसड्डी साबित हुई । बाढ़ पीडित प्रकृति के भरोसे जी रहे हैं। ऊपर से धूप और बारिश में सर छिपाने हेतु प्लास्टिक भी नसीब नहीं एवं नीचे पानी से जिंदगी नारकीय बन गई है। वहीं बाढ पीड़ित सर्पदंश से बेमौत मर रहे हैं। जमीनी विवाद उन्मूलन करने के नाम पर जमीन सर्वे की वर्तमान व्यवस्था जमीनी विवाद को और अधिक बढ़ाएगा। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से आमजनों का आर्थिक दोहन होगा। इसे बहिष्कार करने की जरूरत है। वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन 4-5 सौ रुपए इस महंगाई में ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित होती है।

श्री यादव ने खगड़िया को बाढ़ प्रभावित अकाल क्षेत्र घोषित करने, बाढ़ का स्थाई समाधान नदियों को अविरल बहने देने, जमीन सर्वे कार्य को त्वरित बंद करने, वर्तमान व्यवस्था में जमीन सर्वे करने के बजाय भूमि सुधार की व्यवस्था सच्चे करने, स्मार्ट मीटर लगाने पर जल्द रोक लगाने, नहीं लगाने की स्थिति में बिजली काटने एवं विद्युत आपूर्ति बंद करने जैसी तानाशाही कार्यवाही पर जल्द रोक लगाने, बृद्धा विधवा विकलांग पेंशन ₹6000 मासिक करने की मांग सरकार से किया ।

बैठक में अभियान के संयोजक मधुबाला ने कहा कि विधायक एवं सांसद निरीक्षण करने के नाम पर नौका विहार एवं पिकनिक मनाते हुए सेल्फी खींचवाते हैं। राहत के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

अभियान के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनहित में नहीं है, यह गरीबों को और गरीब एवं अमीरों को और अमीर बना रही है।

अभियान के महासचिव उमेश ठाकुर ने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर 19 अक्टूबर शनिवार को जिलाधिकारी के सामने धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा। 

बैठक में हरिहर महतों, संजय साह, प्रशांत कुमार, समीर वर्मा आदि ने डूबते फरकिया को बचाने का अपील किया, अन्यथा बाढ़ पीड़ित गोलबंद होकर आंदोलन करेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ