बिहार/खगड़िया (चंदन कुमार) -: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं सुशासन की सरकार है उनके वादे और दावे बहुत बड़े बड़े होते हैं पर एक थानेदार मुख्यमंत्री के दावे की पौल खोल कर रख दिया है जी हां सुनने में अटपटा जरूर लगेगा पर यह सच साबित होता दिख रहा है । जिस सुशासन की सरकार में न्याय माँगने के लिए किन्नरों को सड़क पे उतरना पड़े आंदोलन का सहारा लेना पड़े, एक थानेदार के द्वारा किन्नरों को धमकाया जाये, आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं ,यह कैसी सुशासन की सरकार है जहां न्याय मांगे जाने पर थानेदार के द्वारा कहा जाता है ऐसा कैस बना कर जेल भेज देंगे कि सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नही मिलेगा ।
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
पीड़ित किन्नर समाज अनुमंडलाधिकारी गोगरी ,अनुमंडलापुलिस पदाधिकारी गोगरी ,अंचलाधिकारी गोगरी एवं माननीय परबत्ता जदयू विधायक डाँ संजीव जी को आवेदन दिया है ।
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
आइये सुशासन की सरकार की बात करते हैं जब एक थानेदार किन्नरों को धमकावें न्याय मांगे जाने पर तो सोचिए.....जिन्हें जनता के पैसा से तनख्वाह मिलता हो ,पब्लिक सरभेंट हो ,जिन्हे लोगों की रक्षा के लिए सरकार वेतन देती हो ,जो खाकी के नशे में चूर गलत पावर का उपयोग कर खाकी का सम्मान नही समझता हो उससे क्या उम्मीद किया जा सकता है ?
1 टिप्पणियाँ
Chandan ji ko dhanyabad jo ki Khagaria Reporter ki jo ek kinner ko insaf dilane me athak prayas ki hum kinner samaj Khagaria unki aavari rahenge
जवाब देंहटाएं