Breaking News

6/recent/ticker-posts

खगड़िया के पूर्व लोजपा सासंद बाढ़ को लेकर आपदा मंत्री से मिला

सोशल मीडिया पे खूब टोर्ल हो रहे हैं पूर्व सासंद

(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह ) :- खगड़िया के पूर्व लोजपा सासंद श्री चौधरी महबूब अली कैसर सह् ( राजद के वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,) ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन से मुलाकात किया एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर खगड़िया को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित करने एवं विशेष आवंटन देने का आग्रह किया । निर्वतमान सासंद‌ श्री चौधरी महबूब अली केशर ने बताया कि आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सकारात्मक पहल करने के साथ हीं स्वयं दो दिन में खगडिया आकर स्थिती का जायजा लेने का आश्वासन दिया | वहीं लोजपा नेता रतन पासवान,लोजपा जिलाअध्यक्ष शिवराज यादव व अन्य जनप्रतिनिधि ने सासंद पर चुटकी लेते हुए कहा जब आप सांसद थे तो आपने काम करने के बजाए चिट्ठी लिखकर सिर्फ दिखावा करते थे वहीं 

खगड़िया की जनता 

सोशल मीडिया पे टोर्ल करते हुए सवाल किया सासंद जी आज भी आप नहीं बदले ,तीर धनुष से निकल गया है अब आपका कुछ नहीं होने वाला है, खगड़िया की जनता आपकी मानसिकता को समझ चुकी है परबता के गोतम कुमार ने कहा  सासंद महोदय आप अपने दस साल के कार्यकाल में क्या किया । छात्र नेता आर्यन राज ने कहा सांसद महोदय महेशखूंट के विकास का वादा कर के गये थे लेकिन सब भूल गये इसलिए जनता भी आपको भूल गया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ