बिहार/पटना (समस्तीपुर)- ब्यूरों रिपोर्ट चंदन कुमार :- मोरवा विधानसभा मे मोरवा प्रखंड के सोंगर पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के वार्ड संख्या - 10 निवासी श्री उपेन्द्र सहनी जी के पुत्र श्री सुरेश सहनी (उम्र - 30 वर्ष) की विगत रात्रि मे थाना चौक पेट्रोल पंप के सामने, ताजपुर समीप सड़क दुर्घटना मे दुखद मृत्यु हो गई।
माननीय मोरवा विधायक सह साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणबिजय साहू ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और निजी कोष से आर्थिक सहायता तथा अंगवस्त्र व कंबल प्रदान किया वहीं संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर त्वरित मुआजवा राशि प्रदान करने एवम हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर राजद मोरवा प्रखंड अध्यक्ष श्री कर्पूरी ठाकुर जी, राजद जिला कोषाध्यक्ष श्री चमन यादव जी, राजद नेता श्री सुरेश राय जी , पूर्व मुखिया विनोद राय, वार्ड सदस्य श्री शिव चंद्र ठाकुर जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवम ग्रामीण उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ