Breaking News

6/recent/ticker-posts

पुरे बिहार में व्यवसायों के सच्चे शुभचिंतक मोरवा विधायक रणविजय साहू, विधान सभा में उठाये सर्वण लूट का मामला

बिहार/पटना :-ब्यूरों रिपोर्ट- चंदन कुमार- समस्तीपुर ज़िला के मोरवा निवासी स्वर्ण-व्यवसाई सत्य प्रियदर्शी के हीरा ज्वेलर्स में दिनांक 06/12/2022 को अपराधियो ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पे लूट की घटना को अंजाम दिया था । जिसके बाद मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 576/22 दर्ज किया गया ।घटना के इतने दिनों बाद ना तो अपराधियों की गिरफ्तारी हूई ना लुट हुई आभुषण की बरामदी 

विधान सभा अध्यक्ष
वहीं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं लुटे गए स्वर्ण बरामदी की माँग को लेकर  (समस्तीपुर) मोरवा विधायक माननीय रणविजय साहू ने  बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 (क) के तहत लोक महत्व के विषय पर शून्यकाल मे  मोरवा निवासी सर्वण व्यवसायी सत्य प्रियदर्शी के आभूषण लूट कांड मामले को विधान सभा में  उठाया ।

विधायक जी
बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 (क) के तहत लोक महत्व के विषय पर शून्यकाल में माननीय विधायक द्वारा उठाये गये निम्न सवाल ....

मंत्री महोदय

(1.) माननीय विधायक श्री रणविजय साहू जी ने जर्जर सड़क निर्माण कराने की मांग।

ताजपुर नगरपरिषद के मुर्गियाचक से सरसौना पंचायत के मुन्नीचक तक दो किमी सड़क के मेंटनेंस अवधि में जर्जर हो जाने का मुद्दा सदन में उठाया।जर्जर सड़क के कारण आवागमन में हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाते हुए कहा की संवेदक एवं पदाधिकारियों के मिलीभगत से सड़क निर्माण में घटिया सामाग्री उपयोग की गई है।पांच वर्ष की अनुरक्षण अवधि के पूर्ण होने के पूर्व ही सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से राहगीरों में दूर्घटना की आशंका बनी रहती है।ग्रामीण कार्य विभाग ने अपने ज़बाब में सड़क के दोनों ओर बसाहट अवस्थित होने एवं जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क के जर्जर स्थिती की बात स्वीकारते हुए संवेदक से सड़क के मरम्मत करवाने अन्यथा  सड़क के मरम्मत नहीं होने की स्थिति में कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई करने की बात कही।


(2.) माननीय विधायक श्री रणविजय साहू ने डिवाइडर निर्माण कराने की मांग
ताजपुर -महुआ पथ में ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक से सिरसिया चौक तक डिवाइडर बनाने की मांग शीतकालीन सत्र के दौरान सदन से की। उन्होंने कहा की कोल्ड स्टोरेज चौक के समीप बालू मंडी, मछली मंडी एवं सघन बाजार अवस्थित है जिससे बराबर जाम एवं सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। विगत के महीनों मे उक्त स्थल पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को सड़क दुर्घटना में  अपना जान गंवाना पड़ा है। इस पर नगर विकास विभाग ने अपने ज़बाब में  डिवाइडर निर्माण में आ रही तकनीकी दिक्कतों के दूर होने पर डिवाइडर निर्माण कराने की बात कही ।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ