मुख्यमंत्री से बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग विधायिका ने किया
(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह) :- जहाँ एक तरफ गंगा मैया के रौद्र रूप धारण करने से लौगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, आम -अवाम के जीवन के साथ मवेशियों के भी खानों के लाले पड़े हैं, हर तरफ बाढ़ से त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ पूर्व विधायिका पूनम देवी यादव बाढ़ पीड़ितों के आंसू पोंछने में कोई कसर नहीं छोड़ी है लगातार कई दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव मदद के लिए प्रयासरत देखी गई इसी दौरान खगड़िया प्रखंड अंतर्गत रहिमपुर मध्य पंचायत के मोरकाही तारतर,कल्लर टोला,दुर्गापुर, अम्बा डीह, चम्मन टोला में बाढ़ की स्थिति का मुआयना कर वहां से जुड़े सभी समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारी को अवगत करवाया गया एवं वहां पर आम जनों के बीच पेय जल की समस्या गंभीर थी ।
जिसके निराकरण हेतु वहां पर स्थानीय लोगों के द्वारा चिन्हित जगहों पर चापाकल की व्यवस्था करवायी गयी। संबंधित वार्ड सदस्यों के द्वारा सूचीबद्ध बाढ पीड़ितो को पॉलिथीन सीट और राहत सामग्री उपलब्ध कराया गया। साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही तीनों पंचायत रहीमपुर दक्षिणी ,रहीमपुर मध्य,रहीमपुर उत्तरी को बाढ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग किए और सभी बाढ़ प्रभावित विभिन्न जगह पर कम्युनिटी किचन शुरू किया जा चुका है। जिसका निरीक्षण लगातार किया जा रहा है
बीते दिनों पूनम देवी यादव के द्वारा मानसी प्रखंड अंतर्गत बाढ से प्रभावित जालिम बाबू टोला में पॉलिथीन शीट एवं सुखा राशन भी वितरण किया गया लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात कर मुख्यतः वहां पेयजल जल की व्यवस्था, मेडिकल टीम, मवेशियों का चारा , कम्यूनिटि किचन, सुचारू रूप से नावों का परिचालन इत्यादि मूलभूत सुविधाएं जिला पदाधिकारी व संबंधित अधिकारियों को उपलब्धता सुनिश्चित कराने सुविधाएं देने के लिए आग्रह किया गया
0 टिप्पणियाँ