Breaking News

6/recent/ticker-posts

चूल्हे की चिंगारी से दो घर सहित पांच बकरियां जिंदा जले

(खगड़िया /बेलदौर संवाददाता ) :- बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौवबाद पंचायत के वार्ड 12 में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से दो घर सहित पांच बकरियां जिंदा जलकर राख हो गया। पीड़ित बेला नौबाद पंचायत के वार्ड 12 निवासी स्वः सुभुकलाल शर्मा के पुत्र परमानंद शर्मा एवं स्वः योगेंद्र शर्मा के पुत्र पहलू शर्मा ने बताया। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गया आग इतनी भयानक रूप ले लिया कि आग पर काबू पाने का कोशिश किया गया  देखते-देखते दो घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों के द्वारा काफी सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया नहीं तो और घर इस आग की चपेट में आ सकती थी।

आग लगी की घटना में खाने पीने की सामग्री सहित समान जलकर राख हो गया परमानंद शर्मा ने बताया कि चार बकरी, नकदी करीब 10 हजार रुपया पहलू शर्मा का एक बकरी करीब 50 हजार रुपया नकदी जल गया। जिस कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों के द्वारा आग लगी की घटना की सूचना दिलदार अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को दिया गया सूचना मिलते ही बड़ी दमकल घटनास्थल पर पहुंची वही रास्ता छोटा होने के कारण उक्त स्थल पर नहीं पहुंच पाई, तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

घटना की सूचना मिलते ही बेलानौवाद पंचायत के मुखिया गौरी शंकर शर्मा आग लगी घटना स्थल पर पहुंकर इस दुख की घड़ी में धैर्य से रहने की सलाह दिया। आग लगी की घटना मे छती का आकलन करने पहुंचे हल्का कर्मचारी विनोद कुमार, पशु चिकित्सक डॉक्टर इब्राहिम पहुंचकर पांचो मवेशी का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली आपदा के तहत मिलने वाली राशि जल्द से जल्द पीड़ित परिजनों को सहायता राशि मुहैया कर दी जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ