Breaking News

6/recent/ticker-posts

जिले के जनप्रतिनिधि ने स्टेशन रोड बनवाने के नाम पर पत्राचार व जुमलेबाजी कर सिर्फ ठगने का काम किया - सोनू अग्रवाल

पत्र- पत्र खेलते रहे,नहीं दिला सके स्टेशन रोड की प्रशासनिक स्वीकृति -सदन वालें प्रतिनिधि -युवा कांग्रेस

केन्द्रीय सड़क निधि से जल्द बनेंगी स्टेशन रोड नए सिरे प्राक्कलन बन रहा है 

स्टेशन रोड की निविदा की नहीं मिली प्रशासनिक स्वीकृति ठगें महसूस कर रहे खगड़िया वासी - सोनू 

(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह )बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह मिडिया प्रभारी सोनू अग्रवाल ने खगड़िया के सदन वाले जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि स्टेशन रोड बनवाने के नाम पर सिर्फ सभी प्रतिनिधि जुमलेबाजी वाला पत्र उछालते रहें हैं। आला-अधिकारियों से मिलने के चक्कर में राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है। सही नतीजा ना निकला ना बताने का काम किया खगड़िया की जनता कों क्युकी मामला बिहार सरकार के बाहर का है। खगड़िया के आमजन फिलहाल कुछ महीने आश्वस्त रहें स्टेशन रोड निविदा अब नए सिरे से होगा जिसकी स्वीकृति केन्द्रीय सड़क निधि द्वारा किया जाएगा वर्तमान में पथ निर्माण विभाग द्वारा नए सिरे से प्रकालन भी तैयार करने कि प्रकिया कि जा रही हैं। क्युकी जों टेंडर निकाला गया था पथ निर्माण विभाग के द्वारा उसकी प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलीं हैं।

विगत दिनों लोकसभा चुनाव हुए वोट लेने के लिए ढकोसला का खेल खेला गया खगड़िया के लोगों से खगड़िया की जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम किया गया जनप्रतिनिधियों ने गौरतलब है कि अब स्टेशन रोड भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के स्वीकृति के बिना नहीं बनेगा। इस बात की पुष्टि बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव व सचिव से मिलकर स्टेशन रोड की आमजन की समस्यायों को लेकर ज्ञापन दिया तों इसकी समुचित जानकारी उपलब्ध हुई। वहीं पथ निर्माण विभाग द्वारा एक पत्र भी उपलब्ध कराया गया जिसका पत्रांक 687- 29/8/24 हैं। जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है। अब तक प्रशासनिक स्वीकृति अप्राप्त है। 

लेकिन फिर भी मजबूती के साथ आम जन की समस्यायों को लेकर बिहार सरकार तथा भारत सरकार से अवगत कराता रहूंगा जब तक कि निदान ना हो जाए। वहीं सोनू अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से अपर मुख्य सचिव व सचिव पथ निर्माण विभाग कों अवगत करातें हुए कहा कि खगड़िया जिला अत्यंत पिछड़े जिलों में आता है। उक्त पिछड़े क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण सड़क जों खगड़िया जिला के राजेंद्र चौक से भाया स्टेशन रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड तक है। यह एक अति महत्वपूर्ण और खगड़िया जिला का हृदय स्थली कहा जानें वाला सड़क हैं। उक्त सड़क पर गाड़ी कौन पूछे पैदल चलना भी खतरें से खाली नहीं होता है।

जिसकें कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना आमजनों को करना पड़ता है। वहीं दिन प्रतिदिन घटना दुर्घटना घटीत होतें रहतीं हैं। इस और ध्यान आकर्षित करातें हुए कहना चाहूंगा राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड होते हुए बखरी बस स्टैंड तक जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए जिससें आम लोगों को कठिनाइयों से निजात व घटना दुर्घटना से मुक्ति मिल सकें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ