(बिहार/खगड़िया:-चंदन बादशाह)- जन सुराज जिला कमेटी खगड़िया की बैठक जिला कार्यालय मंजू वाटिका आवास बोर्ड में हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद बादल ने किया। वहीं मंच संचालन जिला महासचिव किरण देव यादव ने किया। कार्यक्रम में 5 एजेंडा पर विस्तृत चर्चा किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नरेश बादल को जिला महासचिव किरण देव यादव ने अंगवस्त्र एवं बुके से सम्मानित किया ।
बैठक में जन सुराज का महा सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया तथा 2 अक्टूबर 2024 को पटना में आहूत रैली को ऐतिहासिक सफल करने हेतु खगड़िया जिला से 5000 कार्यकर्ता भाग लेने का निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में बेलदौर चौथम मानसी खगड़िया प्रखंड में प्रखंड कमेटी का उद्घोषणा, कार्यालय उद्घाटन एवं संविधान सभा करने का निर्णय लिया गया। तथा पटना रैली एवं घर घर सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर तेज करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष नरेश यादव, गोगरी अनुमंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन, अलौली प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार, अभियान समिति के सानू कुमार, हरिहर गुप्ता, मनीष कुमार सिंह, चंद्र प्रकाश, सुनील कुमार, कार्यालय प्रभारी अभिषेक राज आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ