बिहार/समस्तीपुर-पलटन साहनी की रिपोर्ट -: शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के मधुरापुर में 15 वें वित्त आयोग से वार्ड नंबर 3 में 22 लाख की लागत से बन रहे नवनिर्मित नाला गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण ध्वस्त हो गया। पहली बारिश में सरकारी योजनाओं की खुल गई पोल और नाला का बालू रेत में वह गई।
फिर क्या था लोगों के मनसूबे पर फिर गया पानी।टूट बताते चलें कि उक्त नाला का निर्माण कार्य गरीब दास के दरवाजे से लेकर बागमती तटबंध तक करीब 22 सौ फीट में कार्य कराया जा रहा था, लेकिन आला का कार्य पूर्ण होने से पहले ही पूरी नगद टूटकर दोस्त हो गया। लोगों ने बताया कि नागा निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है नाला निर्माण के समय भी लोगों के द्वारा गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया गया था इसके बावजूद भी सरकारी मापदंडों को ताक पर रख जनप्रतिनिधि के द्वारा नाला का निर्माण कराया गया, जो नाला पहली बारिश में ही टूट कर सरकारी योजनाओं की पोल खोल दी है।
इसको लेकर मधुरापुर पंचायत के सरपंच शेखर पाल, पूर्व मुखिया राजेश कुमार पासवान, पूर्व वार्ड सदस्य लक्ष्मी पासवान, उपसरपंच राजेश शर्मा, शंभू पासवान,पंडित जी,मोहम्मद गुलाब,सेवानिवृत्त कर्मचारी,गणेश राजकुमार पासवान आदि ने बीडीओ एवं जिलाधीकिारी से घटिया नाला निर्माण की जांच कर दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस बाबत बीडीओ ने कहा इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर योजना की जांच करवाई जाएगी। यदि गुणवत्ता के अभाव में नाला ध्वस्त हुआ है तो दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ