बिहार/समस्तीपुर- पलटन साहनी की रिपोर्ट-: समस्तीपुर जिला के हथौड़ी गांव निवासी राजेश साहनी ने वर्ष 2003 में हिंदू रीति रिवाज के साथ खानपुर प्रखंड के एक गांव के लड़की के साथ शादी किया था, 4 बच्चे भी पैदा हुआ जिसमें 2 बच्चे वर्तमान में मौजूद है ।
तथा दो बच्चे जन्म के समय ही उसकी मृत्यु हो गई थी ,4 बच्चे की मां एक प्रेमी के साथ प्रेम जाल में फस कर पति को प्रत्याग दिया तथा प्रेमी के साथ रहने लगा ।राजेश बाहर में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था, तथा 3 साल प्रदेश में रहकर लाखों रुपया कमा कर पत्नी को दिया ,ताकि अच्छा घर द्वार बने राजेश जब अपने ससुराल खानपुर थाना के एक गांव में बच्चे एवं पत्नी को देखने पहुंचा तो प्रेमी पति ने उसे कहा अब तुम्हारी पत्नी नहीं है ,अब यह हमारी पत्नी है। प्रेमी पति से बक झांक के बाद प्रेमी पति तथा उसकी अपनी पत्नी में मारपीट कर जख्मी कर दिया।
राजेश भागकर अपनी सास ससुर के यहां गया तो जख्मी हालत में उनके साथ ससुर भी अपने दमाद को मारा, ग्रामीणों ने बेहोशी हालत में खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां राजेश साहनी का इलाज किया गया। इसके बाद राजेश सहनी ने खानपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है ।
ग्रामीणों ने लड़की के गंदे हरकत को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। खानपुर थाना से पूछे जाने पर बताया गया कि प्राथमिकी दर्ज हो गई है आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जाएगा, पुलिस को पहुंचते ग्रामीण मुख दर्शक बने हुए थे ग्रामीणों ने बताया इस लड़की को पंचायती राज व्यवस्था ने कई बार पंचायत भी किया बावजूद इसके प्रेमी का साथ नहीं छोड़ रहा है, खानपुर पुलिस आने के बाद ग्रामीण यह देख रहे थे पति के साथ या प्रेमी के साथ लड़की जाती है लड़की क्या करती है इसका चर्चा सर्वत्र चल रहा था।
ग्रामीणों ने यह भी बताया की खानपुर पुलिस खाना पूरी कर चला गया ।इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो सकता ग्रामीणों ने बरिए पदाधिकारी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ