बिहार/मुजफ्फरपुर :- लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,ओ डी एफ प्लस पर प्रखण्ड स्तरीय त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थान के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन जिला जल स्वच्छता समिति मुजफ्फरपुर एवं प्रखंड परियोजना इकाई सकरा के किसान भवन के प्रांगण में मे आयोजित किया गया।
जिसमें तीन पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने भाग लिया! वही तकनीकी सहयोग अगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) ने किया!कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया!संचालन प्रखण्ड समन्वयक चंद्र प्रकाश ने किया।
कार्यशाला मे आगा खान संस्था से कार्यक्रम विशेषज्ञ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गिला कचड़ा तथा सूखा कचड़ा के बारे में विस्तृत रूप से बताया कि कचड़ा अब कचड़ा नहीं रहा! हम कचड़े को भी आमदनी का श्रोत बना सकते है।
जब सही रूप से इसका प्रबंधन होगा तब बीमारी की संभावना कम होगी! वही बीमारी पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा और खुशहाल परिवार और समृद्ध गांव बनेगा साथ ही तकनीकी जानकारी भी दिए।
वही जिला मुखिया संघ अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने बताया कि कचड़े का पृथक्करण बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसके सही निपटान न होने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है! जिससे लोगों का बीमारी खर्च अधिक हो जाता है जिससे अर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है।
इस अवसर पर आगा खान ,संजीव कुमार, मेराज, मुखिया रमेश कुमार, प्रखंड समन्वयक मों जहाँगीर, वी पी एम मनोज कुमार उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ