Breaking News

6/recent/ticker-posts

पीड़ित पत्रकार, आरटीआई, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता के सवालों को लेकर जिला प्रशासन के सम्छ होगा धरना प्रर्दशन 30 अप्रैल को।

बिहार/खगड़िया - चंदन कुमारः देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले 30 अप्रैल 2022 को समाहरनालय के सामने पीड़ित पत्रकार, आरटीआई , सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता के सम्मान सुरक्षा , पुलिसिया दमन जैसे सवालो को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा का आयोजन किया जाएगा।

इधर देश‌ बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक सह‌ भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि 1 मई मजदूर दिवस पर असंगठित निर्माण मजदूर  यूनियन ऐफ्टू, कामगार यूनियन एटक, महिला मुक्ति संगठन, खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले मजदूरों के सवालों को लेकर खगड़िया रेलवे जंक्शन परिसर में भी धरना प्रदर्शन सभा  होना है ।

विज्ञापन
आंदोलन की सफलता हेतु बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।

विज्ञापन
बैठक में असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, कामगार यूनियन के अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, सचिव शंकर पासवान, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह आरटीआई कार्यकर्ता पत्रकार चंदन बादशाह, अमलेश कुमार,  मिन्ह कुमार, नयन कुमार, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह आदि ने भाग लिया। पीड़ित पत्रकार चंदन बादशाह ने‌ कहा कि जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी , रेलवे स्टेशन अधीक्षक सहित सभी संबंधित पदाधिकारी को लिखित रूप से सूचना दे दी गई है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पर्चा प्रकाशित कर वितरण करने तथा प्रचार प्रसार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ