Breaking News

6/recent/ticker-posts

पत्रकार चंदन को न्याय दिलाने डीएम के समक्ष दिया गया धरना दारोगा नीरज कुमार ठाकुर के आय की जांच व बर्खास्त करने की उठी मांग।

DESK बिहार/खगड़िया:- देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के बैनर तले पीड़ित पत्रकार चंदन कुमार बादशाह को न्याय दिलाने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया।


जिसकी अध्यक्षता पत्रकार सिकंदर आजाद ने किया वही मंच संचालन देश बचाओ अभियान फरकिया  मिशन के संस्थापक किरण देव यादव ने किया सभा को संबोधित करते हुए किरण देव  यादव ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार ,आरटीआई कार्यकर्ता ,समाजिक  राजनितिक कार्यकर्ता, सम्मान सुरक्षा, जानलेवा हमला झूठा मुकदमा करने पर रोक लगाने राजनीतिक मुकदमा, पुलिसिया दमन को समाप्त करने के लिए यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है  ।


श्री यादव ने पुलिस कप्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा जिस निलंबित थानाध्यक्ष महेशखुंट नीरज ठाकुर को भष्टाचार के मामले में जेल भेजने के बजाय नगर थाना में योगदान करवाया गया । यह एसपी का भ्रष्टाचारी नीति नहीं चलने वाली है। एसपी को भ्रष्ट दारोगा को बर्खास्त कर जेल में बंद करना होगा।नहीं तो आने वाला समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

वही आरटीआई कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्र ने कहा पुलिस अधीक्षक दे रहे अपराधी को संरक्षण यदि पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय शीघ्र संज्ञान लेकर कार्रवाई नहीं किए तो यह अपराधिक साठ-गांठ जिला को अपराध के गर्त में डूबा देगा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा पत्रकार चंदन की मांगो पर अविलंब कार्रवाई  एसपी को करना चाहिए ।

लोजपा के प्रदेश सचिव रतन पासवान ने कहां आज लोकतंत्र चौथे स्तंभ सुरक्षित नहीं है यह काफी निंदनीय है क्या यही सुशासन की  सरकार है भ्रष्ट थानाध्यक्ष के खिलाफ पोल खोलने वाले पत्रकार चंदन का  साजिश के तहत अपहरण करा कर हत्या करवाने वाले दारोगा को जेल में बंद करना होगा।

राजद के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ध्वस्त किया जा रहा है पत्रकार चंदन की हत्या की कोशिश एक भ्रष्ट दरोगा के द्वारा किया गया यह घोर निंदनीय है।

चंदन बादशाह ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा पूरे घटना क्रम की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए  अपहरण कर हत्या की कोशिश साजिश रचने वाले दरोगा नीरज ठाकुर को बर्खास्त कर इनके आय से अधिक  संपत्ति मामले की जांच होनी चाहिए । निलंबित दरोगा नीरज ठाकुर के कार्यकाल की CCTV फुटेज की जांच होनी चाहिए । संबंधित अपराधी पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा लगातार मुझे इन अपराधी गढ़ जोर के द्वारा धमकाया जा रहा है इन दारोग़ा से  मेरे और मेरे परिवार को  जान माल का खतरा है कभी भी मुझे किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं अथवा हमारी हत्या भी करा सकते हैं क्योंकि इनकी सांठ  गांठ अपराधी तबके के लोगों से है।

                             

धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमन पाठक  एवं नगर मंत्री केशव सिंह ने कहा पत्रकार चंदन की मांगों को नहीं माना जाता है तो विद्यार्थी परिषद राज्य स्तरीय उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। वहीं डीएम को आठ सूत्री मांगों पत्र भी सोपा गया ।

 मौके पर पत्रकार सिकंदर आजाद, प्रभु जी, देव जी,  आनंद कुमार समाजिक कार्यकर्ता लोजपा के प्रदेश सचिव रत्न पासवान, राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू धर्मेंद्र कुमार , राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश पौधार सीपीआईएम के जिला सचिव प्रभाकर सिंह आरटीआई कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्र  अधिवक्ता शैलेश कुमार अधिवक्ता पंकज कुमार यादव ,चंद्रशेखर मंडल ,उदय कुमार यादव, ललित कुमार ,जिलाध्यक्ष महादलित विकास मंच  के शंभू राम ,उपेंद्र सहनी, नितेश कुमार , समाजिक कार्यकर्ता अमर भारती ,रवीश कुमार अक्षय कुमार मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ