Breaking News

6/recent/ticker-posts

डॉंO अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त एवं जीर्णोद्धार तथा सौंदर्यीकरण करने को लेकर वीडियो -सीओ के समक्ष दिया धरना ,जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

DESK बिहार/खगड़िया : चंदन कुमार बादशाह- देश बचाओ अभियान एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में खगड़िया सदर बीडीओ सीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।

प्रदर्शन पूर्व ज्योतिबा फुले के जयंती पर अमर रहे नारों को बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन सभा के माध्यम से जिलाधिकारी, बीडीओ ,सीओ सांसद, विधायक ,चेयरमैन से मांग करते हुए बलुआही अवस्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने, जीर्णोद्धार करने , पार्क निर्माण करने, चहारदीवारी निर्माण,  सौंदर्यीकरण करने की मांग किया।

श्री यादव ने गरीब भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने बसे हुए जमीन को बंदोबस्त करने, बास गीत का पर्चा देने, पर्चाधारी को दखल कब्जा देने, प्रधानमंत्री आवास, राशन किरासन कूपन, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं कन्या विवाह योजना की राशि का लाभ देने तथा रहीमपुर मध्य के एक किसान का फसल स्मैकर्स द्वारा जला देने पर मुआवजा राशि राहत देने की मांग किया।

विज्ञापन
सभा को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गरीब किसान मजदूरों भूमिहीनों को सरकार की योजना का लाभ दिया जाए। प्रदर्शन में शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज , अभिषेक कुमार, अतुल कुमार, मीरा देवी, रूबी देवी, मुंगा देवी , सरोजिनी देवी,  विभा देवी , रंजू देवी , किरण देवी , सुलेखा देवी, ममता देवी , अंजना देवी,  सोनी देवी ,मधु देवी , नीतू देवी इशरत खातून , गुड्डू कुमार,  आदि ने भाग लेकर ज्वलंत सवालों पर आक्रोश व्यक्त किया।

अंत में जिलाधिकारी के नाम 5 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी - अंचलाधिकारी को सौंपा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ