DESK बिहार/खगड़िया : चंदन कुमार बादशाह- देश बचाओ अभियान एवं भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में खगड़िया सदर बीडीओ सीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने किया।
प्रदर्शन पूर्व ज्योतिबा फुले के जयंती पर अमर रहे नारों को बुलंद करते हुए धरना प्रदर्शन सभा के माध्यम से जिलाधिकारी, बीडीओ ,सीओ सांसद, विधायक ,चेयरमैन से मांग करते हुए बलुआही अवस्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने, जीर्णोद्धार करने , पार्क निर्माण करने, चहारदीवारी निर्माण, सौंदर्यीकरण करने की मांग किया।
श्री यादव ने गरीब भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने बसे हुए जमीन को बंदोबस्त करने, बास गीत का पर्चा देने, पर्चाधारी को दखल कब्जा देने, प्रधानमंत्री आवास, राशन किरासन कूपन, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं कन्या विवाह योजना की राशि का लाभ देने तथा रहीमपुर मध्य के एक किसान का फसल स्मैकर्स द्वारा जला देने पर मुआवजा राशि राहत देने की मांग किया।
![]() |
| विज्ञापन |
अंत में जिलाधिकारी के नाम 5 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी - अंचलाधिकारी को सौंपा।

















0 टिप्पणियाँ