DESK : चंदन कुमार बादशाह- देश बचाओ अभियान फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी ,सांसद, विधायक ,चेयरमैन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बलुआही अवस्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन का अतिक्रमण मुक्त करने, जीर्णद्धार करने, सौंदर्यीकरण करने, चहारदीवारी निर्माण करने, पार्क बनाने, सफाई अभियान चलाने की मांग किया है।
श्री यादव ने कहा कि लगभग चार दशक से डॉक्टर अंबेडकर भवन अतिक्रमण का शिकार है तथा गंदगी के अंबार के बीच डॉ आंबेडकर की आत्मा कराह रही है। अंबेडकर भवन गौशाला धर्मशाला गोबरशाला एवं कचड़ा भंडारशाला में तब्दील हो चुका है। डॉक्टर अंबेडकर भवन के जीर्णोद्धार का सवाल निरंतर समाजसेवियों द्वारा उठाई जाती रही है किंतु आश्वासन का घूंट पिला दी जाती है। अंबेडकर भवन को आज किसी उद्धारक का तलाश है।
संविधान निर्माता ने देश के अवाम जनता सहित दलित महादलितों के उत्थान कल्याण हेतु उद्धार करने का कार्य किया , किंतु आज खुद का अंबेडकर भवन किसी उद्धारक का बाट जोह रहा है। समाजसेवी किरण देव यादव ने कहा कि हर वर्ष डॉक्टर अंबेडकर के जयंती एवं पुण्यतिथि पर जीर्णोद्धार करने का संकल्प दोहराई जाती है उसके बाद उनका संकल्प सुषुप्तावस्था में चली जाती है। उक्त संदर्भ में जन जागरण एवं आंदोलन तेज करने की जरूरत है , चुंकि डॉक्टर अंबेडकर के बनाए संविधान पर आधारित सरकारी सेवा में रहने के बावजूद इस ओर पदाधिकारियों की ध्यान नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री यादव ने कहा कि यदि समय रहते अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ