Breaking News

6/recent/ticker-posts

खगड़िया/बेगूसराय भाजपा पूर्व MLC प्रत्याशी रजनीश कुमार का जनप्रतिनिधियों को संदेश ।

 DESK : चंदन कुमार बादशाह - भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह् खगड़िया/बेगूसराय के पूर्व विधान पार्षद प्रत्याशी रजनीश कुमार ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए जनप्रतिनिधि का अभिवादन करते हुए कहा मैं चुनाव जरूर हार गया हूँ पर हौसला नहीं हारा हूँ। मैं आपके बीच हूं आपकी सेवा करता रहूंगा।

MLC प्रत्याशी रजनीश कुमार

अपनी मन की व्यथा प्रकट करते हुए आगे रजनीश कुमार ने कहा जीवन में कई बार ऐसे अवसर आते हैं, जब स्थिति मन के अनुकूल नहीं होती हैं। स्वाभाविक रूप से ऐसी परिस्थिति में मन व्यथित हो जाता है। मैं अपनी इस सीट को नहीं बचा पाया इसका मुझे दुख है और मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूँ। बेगूसराय-खगड़िया के जनप्रतिनिधियों ने दो बार मुझे विधान परिषद् में सेवा का मौका दिया। इस दौरान मैं विधान परिषद में जन सरोकार के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों की आवाज बना। इस चुनाव में भी मैं तन-मन से लगा रहा, अपने कार्यों को आप सबके बीच भी रखा, पर पंचायत प्रतिनिधियों का विश्वास हासिल नहीं कर पाया।

चुनावी हार-जीत मेरे संकल्पों को नहीं डिगा सकता। मैं बेगूसराय एवं खगड़िया की सेवा के लिए दृढ़संकल्पित हूँ। आपका विश्वास एवं आपका सहयोग मुझे उर्जावान बनाता रहेगा।
समाज सेवा मेरा ध्येय है, समाज के हर वर्ग के लिए सार्थक कार्य करना मेरा कर्तव्य है। राजनीति में पद पर रहते हुए मैंने कर्तव्यों का निर्वहन किया। आज पद पर नहीं हूँ तब भी बिना किसी भेद-भाव के क्षेत्र के हर वर्ग के लिए जनसरोकार के कार्यों को यथासम्भव पूरा करता रहूँगा।

मैं उन सभी पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे  समर्थन का आशीर्वाद दिया। उनके प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझे अपने समर्थन के लायक नही समझा।

मैं अपने उन सैकड़ों कार्यकर्ताओं के मेहनत एवं स्नेह के सामने नतमस्तक हूँ।

मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और आदरणीय नेताओं के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास कर मुझे पार्टी का समर्थन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ