Breaking News

6/recent/ticker-posts

महेशखूंट थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग को लेकर किन्नरों ने किया थाना घेराव।

बिहार/खगड़िया (चंदन कुमार) -:खगड़िया जिला अंतर्गत महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को सस्पेंड करने की मांग एवं न्याय की गुहार को लेकर महेशखूंट थाना परिसर में पहुंचा किन्नर का जत्था ।जहां बिहार के कई जिलों से आये सैकेंडो किन्नरों ने थाना का घेराव करते हुए थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर को सस्पेंड करने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी की । उससे पूर्व महेशखूंट स्टेशन से किन्नरों का जत्था पैदल मार्च महेशखूंट लोहिया चौक होते हुए हाथ में तख्ती लिये घुस लेना बंद करो , थानाध्यक्ष मुर्दाबाद,किन्नरों को न्याय दो ,पुलिस प्रसाशन हाय हाय ,थानाध्यक्ष देशद्रोही है जैसे  खूब नारे लगाते हुए थाना का घेराव करने पहुँचे । जहां किन्नरों वरीय पदाधिकारी से थानाध्यक्ष की शिकायत के साथ अपने मांग को रखते हुए एसडीओ और डीएसपी को अपना मांग पत्र सौपा ।

www.24tvtodaynews.com
वहीं वरीय पदाधिकारी ने सात दिन का लिखित आश्वासन देकर थानाध्यक्ष का तबादला,अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं न्याय का भरोसा दिलाते हुए किन्नरों को शांत कराया ।मामला जमीन देने के नाम में रूपये ठगने एवं आरोपी को थानेदार के द्वारा सहयोग करने की बात बताई जाती है 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते नही थकते सुशासन की सरकार है, जहां महिलाओं को आरक्षण देकर कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित करते हैं बड़ी हैरानी होती सुनकर जहां किन्नरों को न्याय नही मिल पाता हो किन्नरों पे अत्याचार होता हो  वहां महिला आरक्षण एवं नारी शक्तिकरण को बढ़ावा देना बईमानी मात्र है ।

                         

किन्नरों पे अत्याचार होना क्या यही सुशासन की सरकार है ? जी नही बिल्कुल नही ...यदि सीधे शब्दों में कहे तो किन्नरों के द्वारा महेशखूंट थाने का धेराव एवं थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर के निलंबन की मांग खगड़िया पुलिस के लिए इतिहास का काला दिन कहा जा सकता है आखिर खगड़िया पुलिस को कब तक काले दिन का दंश झेलना पड़ेगा। इन सुलगते सवालों का जबाव क्या पुलिस कप्तान दे पायेंगे। क्या महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर जी के तबादले मात्र से खगड़िया पुलिस पे लगे कलंक मिट जायेंगें। आखिर क्यों लगे खगड़िया पुलिस पर ऐसी कलंक ? कुछ इस तरह कह सकते हैं एक थानेदार मुख्यमंत्री के सुशासन की सरकार का एवं पुरे सिस्टम की कानून के राज का पौल खोल कर रख दिया है। 


www.24tvtodaynews.com
मौके पर समस्तीपुर से आये रूपा किन्नर, खगड़िया के लाली देवी ,पुजा किन्नर,दरभंगा के ज्योति किन्नर,बेगूसराय के सोनाली किन्नर,कटिहार से प्रतिमा किन्नर,भागलपुर से जूली किन्नर एवं अन्य जिले से आये अपने अपने टीम से साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

  1. हमारे भी कुछ समस्या इसी प्रकार की है जो जमीन संबंधित है महेशखूंट के इंगलिश टोला निवासी अमरनाथ केसरी से दो पार्टी मिलकर जमीन खरीद रहे थे दोनों पार्टी का एक ही दिन जरबियाना भी हुआ लेकिन हमें बिना बताए अगले पार्टी को अमरनाथ केसरी ने जमीन रजिस्ट्री कर दिए सवा छः हाथ के लगा से एक कट्ठा जमीन लिख दिए यहां तक तो सब कुछ ठीक-ठाक ही था परंतु अमरनाथ केसरी ने स्क्वायर फीट गलत दर्शा दिया इसमें गलती लिखने वाले का हो या जमीन लेने वाले का मैं अजय कुमार चौरसिया पेंटर अजय आर्ट्स ग्राम छोटी झिकटिया, पोस्ट महेशखूंट, जिला खगड़िया का निवासी हूं हम जरबियाना के रूप में ₹100000 अमरनाथ केसरी को दिए 9 धुर जमीन पर परंतु उसके पास जमीन फिलहाल चार से पांच धुर ही जमीन बाकी है मेरा कहना हुआ की हमें 80 फीट लंबाई और 10 फीट चौड़ाई यानी 9 धुर जमीन पूरा करके दें अन्यथा रुपए हमें वापस कर दें अमरनाथ केसरी पैसे देने में टालमटोल कर रहे हैं बहाना बाजी बना रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. यह मामला को हमने देखा है ,जल्द हीं आपके समस्या समाधान के लिए आवाज उठाई जाएगी ।

      हटाएं
    2. आपकी टिप्पणीयां देखकर दिल में कुछ आस जगी है भाई

      हटाएं