Breaking News

6/recent/ticker-posts

भूमिहीनों को बंदोबस्त कर स्थाई तौर पर बसाने का किया मांग, सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन।

बिहार /खगड़िया :(चंदन कुमार) -असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन एवं इस्लामपुर मोहल्ला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस्लामपुर में आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन एवं सभा किया गया । उक्त प्रदर्शन जिला प्रशासन द्वारा मोहल्ले वासी को खाली करने के नोटिस के विरोध में किया गया । प्रदर्शन में जिला प्रशासन विरोधी नारे लगाए गए।

www.24tvtodaynews.com
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने कहा कि कोठिया पंचायत के इस्लामपुर मोहल्ले में पुश्त दर पुश्त लगभग 60 वर्ष पूर्व से भूमिहीन लोगों द्वारा गड्ढे को भरकर बसे हुए हैं ! जैसे तैसे घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं ! उक्त जमीन पर जिला प्रशासन,  जिला पार्षद , नगर पालिका एवं भू माफिया के गिद्ध दृष्टि पड़ी है ! उक्त जमीन के मोहल्ले वासी को उजाड़ कर हटा कर पंचायत संसाधन भवन बनाने की कुत्सित प्रयास की जा रही है जबकि जिला मुख्यालय में कई एकड़ जमीन सरकारी है जिस पर पंचायत संसाधन भवन बनाई जा सकती है, किंतु जिला प्रशासन गरीब शोषित पीड़ित अल्पसंख्यक भूमिहीनों को जमीन खाली कराने का तुगलकी फरमान किया गया जिसका पुरजोर  आक्रोश पूर्ण तरीके से विरोध किया जा रहा है ! श्री यादव ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी , विधायक,  सांसद से मांग किया है कि उक्त जमीन पर बरसों से बसे गरीब भूमिहीनों को बंदोबस्त कर अस्थाई तौर पर बसाई जाय! 
www.24tvtodaynews.com
खेत मजदूर किसान सभा के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शहीद हो जाएंगे लेकिन मोहल्ले को उजाड़ने हटाने नहीं देंगे !

असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा यदि हम लोग को जबरन हटाने की प्रयास किया जाएगा तो मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं !
विज्ञापन
शहीदे आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, फुटकर विक्रेता संघ के मोहम्मद आमिर, जुगनू प्रसाद सिंह, किसन राय,  सीमा देवी, रितु देवी , मीना देवी , रूणा देवी , रेनू देवी,  रानी खातून, बेबी खातून, मोहम्मद मुन्ना आदि ने जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के खिलाफ आवाज बुलंद किया तथा आक्रोश व्यक्त किया !

श्री यादव ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर डीएम का घेराव किया जायेगा!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ