Breaking News

6/recent/ticker-posts

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत जिले भर में सघन वृक्षारोपण।

बिहार/खगड़िया (चंदन कुमार): -जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत महात्मा गाँधी नरेगा के तहत बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर खगड़िया जिले में निजी भूमि, ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों एवं तालाबों के किनारे जनभागीदारी से सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

www.24tvtodaynews.com
इस कार्यक्रम के तहत सभी सातों प्रखण्डों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर मनरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में कम से कम एक स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए वृक्षारोपण किया गया। योजना स्थल पर वन पोषकों, निजी लाभुकों और ग्रामीणों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया
www.24tvtodaynews.com
स्थानीय स्तर पर जागरूकता एवं उत्साहवर्द्धन हेतु प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं वार्ड सदस्यों आदि प्रतिनिधियों के साथ प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत तकनीकी सहायक भी इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा बताया गया कि सभी व्यक्ति को इस अभियान से जुड़ना चाहिए एवं दूसरे व्यक्ति को भी पौधारोपण हेतु प्रोत्साहित करना चाहिए। मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निदेशित किया गया था कि पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनावें।

www.24tvtodaynews.com
उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया। निदेशक, डीआरडीए श्री शहादत हुसैन, पीएमयू लीड श्री यशपाल कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस मनाने का निर्देश दिया गया था। बिहार में 5 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया था। खगड़िया जिला में 118400 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 

उप विकास आयुक्त  द्वारा  जीवन में पौधों की महत्ता के संबंध में संदेश दिया गया कि खगड़िया जिला में वर्षा के दिनों के जिले का विस्तृत भाग बाढ़ प्रभावित हो जाता है। वहीं गर्मी के दिनों में सूखे की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन आपदाओं को कम करने के लिए पौधारोपण एक अचूक उपाय है। वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अगर पेड़ नहीं हुए तो ऑक्सीजन भी वायु में उपलब्ध नहीं होगा। पौधारोपण जैसे पुनीत कार्य में सभी जिलावासियों का सहयोग अपेक्षित है। अतः हम सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर पौधों को संरक्षित करने के लिए साथ-साथ नया पौधारोपण भी करना चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ