Breaking News

6/recent/ticker-posts

एसपी चंदन कु0 कुशवाहा ने मासिक अपराध मीटिंग किया

(बिहार/खगड़िया -चंदन बादशाह ):- पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया । उक्त आयोजन समाहरणालय, खगड़िया के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया जिसमें सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परि० पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। वहीं एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के द्वारा लंबित कांडों की गहन समीक्षा किया गया।


 समीक्षा करते हुए एसपी के द्वारा लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन, iRAD Entry, कांडो के स्पीडी ट्रायल एवम दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए।

इधर एसपी के आदेश का असर भी दिखने को मिला रहा है दिशा निर्देश के आलोक में लगातार खगड़िया पुलिस सक्रिय है, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है , विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंकों के सुरक्षार्थ सघन चेकिंग की जा रही है, आर्म्स एक्ट के तहत अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, हालांकि कुछ मामलों में खगड़िया पुलिस की कार्यशैली असंतोष जनक है , साइबर केस जैसे मामलों में खगड़िया पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ