हम पार्टी ने किया एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा का बहिष्कार- सोनू
एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने खगड़िया को दो जाति में बांटा एक पार्टी गरीब की एक पार्टी अमीर की- हम सेक्युलर
बाहरी भगाओ खगड़िया बचाओ का नारा दिया हम पार्टी ने।
बिहार /खगडिया :- (चंदन बादशाह):- आज स्टेशन रोड स्थित हम पार्टी कार्यालय में हम पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव व प्रदेश अध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ सोनू अग्रवाल द्वारा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला कमेटी के प्रमुख साथियों एवं प्रखंड अध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें हम पार्टी के जिला कमेटी द्वारा क्षोब्द व्यक्त किया गया एनडीए प्रत्याशी के द्वारा हम पार्टी के साथ खगड़िया में भेदभाव एवं सौतेला पन का व्यवहार किया जा रहा है। जिससे पार्टी के बूथ स्तर से लेकर जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के किसी कार्यक्रम एवं चुनाव प्रचार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग नहीं लेने का निर्णय लिया गया।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष मिडिया प्रकोष्ठ के सोनू अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने हम पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव किया है हम पार्टी के एक एक कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और एनडीए प्रत्याशी का लोकसभा चुनाव में पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा राजेश वर्मा ने खगड़िया में कार्यकर्ताओं को दो धारा में बांटने का काम किया है इसमें एक पार्टी गरीब है एक पार्टी अमीर है वहीं कहा कि हम पार्टी गरीबों दलितों शोषितो पिछड़ों की पार्टी है ऐसे सामंतवादी एनडीए प्रत्याशी का कोई गुजारा खगड़िया में नहीं होने वाला है ।जिसका पूर्ण रूप से जिला कार्यसमिति बूथ से लेकर के जिला कमेटी के लोग मजबूती के साथ एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा के हर कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।
0 टिप्पणियाँ