Breaking News

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय प्रभारी अधिकारी (नीति आयोग) की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित,

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफलतापूर्वक संचालित परियोजनाओं पर दी बधाई, स्थल निरीक्षण हेतु द्विदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संपन्न 

Desk:- चंदन बादशाह-श्रीमती अर्चना वर्मा (भा0प्र0से0), केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, नीति आयोग, की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री अमित कुमार पांडेय, अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम एवं उप विकास आयक्त श्री संतोष कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए।

श्रीमती अर्चना वर्मा

बैठक मे निति आयोग के सूचकों के अनुरूप किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में हर विभाग द्वारा विस्तृत प्रस्तुति दी गयी। मुख्यतः स्वास्थ्य विभाग, एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS), शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किये गये कार्यों के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।


स्वास्थ्य के क्षेत्र में विगत वर्षों से किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति से अध्यक्ष महोदया को अवगत कराया गया। अध्यक्ष महोदया द्वारा आंकड़ों की गुणवत्ता में और अधिक सुधार लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, निति आयोग द्वारा आवंटित राशि से सदर अस्पताल में किये गये कार्य हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी एवं विभागीय प्रधान को आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने को प्रेरित किया।


इसके अतिरिक्त, महोदया द्वारा महिला स्वास्थ्य के संदर्भ में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में कुल 14 (चौदह) स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें प्रसव कक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे निकट भविष्य में संस्थागत प्रसव में बढ़ोतरी अपेक्षित है।


एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए निदेश दिया गया कि महिलाओं में एनीमिया को कम करने के लिए जीविका तथा कृषि विभाग के सहयोग से अधिकतम ‘‘पोषण वाटिका’’ लगाने का प्रयास किया जाए।

कृषि विभाग को ख़रीफ़ फसल हेतु रकवा बढ़ाने के लिए यथासंभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, वर्ष 2022-23 में रवि फसल के बेहतर उत्पादन के कारण प्रसन्नता भी व्यक्त की। किसानों को अधिकतम लाभ देने हेतु नई किसान उत्पादन संगठनों (FPO) की स्थापना करने का निदेश दिया गया। 

शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा संबंधित को निर्देश दिया गया कि खासकर विद्यालय को बीच में ही छोड़कर जाने वाले बच्चों को विद्यालय वापस लाने का प्रयास किया जाए। इस दिशा में संस्थागत प्रयास करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।

विदित हो कि 18.07.23 एवं 19.07.23 को अध्यक्ष महोदया का स्थल भ्रमण कार्यक्रम भी रखा गया था। उनके द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय, के०जी०बी०वी० आवास बोर्ड, जल शक्ति केंद्र, जीविका केंद्र, किसान उत्पादन संगठन (कीचड़वा) एवं गढ़घाट से कामाथान (अलौली) तक के बाढ़ प्रवण क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ