DESK -चंदन बादशाह- उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार द्वारा मुख्यमंत्रीसामर्थ्य योजना सम्बल के तहत खगड़िया जिले से चयनित कुल बीस दिव्यांग लाभुकों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर श्रीमान् द्वारा कहा गया कि ट्राई साइकिल जैसे सहायक उपकरण दिव्यांगजनों के लिए सशक्तिकरण एवं जीविकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। साथ ही उन्होंने लाभुकों को हमेशा हेलमेट पहन कर ट्राइसाइकिल चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा निर्धारित कुल 165 के लक्ष्य के विरूद्ध, खगड़िया जिले में 174 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के वितरण की स्वीकृति दी गई थी। इनमें से अब तक कुल 133 स्वीकृत लाभुकों को बैट्री चालित ट्राईसाईकिल का वितरण कर दिया गया है।
सहायक निदेशक (जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग) द्वारा इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार बताई गई:
पात्रता का आधार
- चलंत दिव्यांगजन छात्र-छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर है, अथवा चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपने रोज़गार स्थल से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर आवासन करते हैं
- बिहार राज्य के स्थायी निवासी एवं बिहार में आवासन
- आय अधिकतम प्रतिवर्ष दो लाख
- आयु 18 वर्ष या इससे अधिक
- न्यूनतम 60 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता
आवश्यक दस्तावेज
आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, विद्यालय/विश्वविद्यालय का आईडी कार्ड अथवा रोजगार/व्यवसाय संबंधित प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं फोटो।
0 टिप्पणियाँ