Breaking News

6/recent/ticker-posts

महामहिम राष्ट्रपति के "एट होम" कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी श्री चतुरी साह का चयन, गोगरी अनुमंडलाधिकारी ने किया सम्मानित।

बिहार/खगड़िया (चंदन कुमार) -: भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा "एट होम" कार्यक्रम के तहत चयनित खगड़िया जिले के स्वतंत्रता सेनानी श्री चतुरी साह को अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी श्री सुभाष चंद्र मंडल के माध्यम से सम्मान सामग्री से सम्मानित किया गया। 

www.24tvtodaynews.com
स्वतंत्रता सेनानी श्री चतुरी साह, पिता स्वर्गीय चिंचाई साह, परबत्ता थाना के पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया ग्राम के निवासी हैं। अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी, परबत्ता ने मड़ैया ग्राम में पहुंच कर "एट होम" कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित स्वतंत्रता सेनानी को सम्मानित किया। अनुमंडल अधिकारी ने श्री चतुरी साह को शाल और बुके प्रदान कर खुद को गौरवान्वित महसूस किया।
www.24tvtodaynews.com
उन्होंने देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का भी स्मरण किया। उन्हीं के संघर्ष का परिणाम है कि आज हम गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं। आगामी पीढ़ी के लोग उनके निस्वार्थ त्याग और बलिदान का ऋणी रहेंगे।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी परबत्ता श्री अखिलेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. All the games you can play on the Sega Genesis - AprCasino
    The best apr casino part is, of course, the www.jtmhub.com game, is that there septcasino.com are very few people who do a lot of the gri-go.com hard work. The best part is, https://septcasino.com/review/merit-casino/ if the

    जवाब देंहटाएं