बिहार/समस्तीपुर -पलटन सहनी की रिपोर्ट :- बोरज निवासी राम विलास मंडल का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है। विगत 10मई 2022 की रात अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया था।
हत्या का कारण पता नहीं चल सका है घर से खींच कर किये गये इस हत्या मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो दिन बाद शव की बरामदगी के बाद गांव के लोग शव देखने पहुंच गए।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। परिजनों ने वृद्ध के लापता होने एवं घर के बगल के खेत से खून सने चाकू, डायरी आदि की बरामदगी घटना की रात पुलिस को करवा दिया था हत्या के बाद शव को घसीट कर ले जाने के भी निशान मिले थे।
ओपी प्रभारी कमल राम ने घटनास्थल एवं घटना के संबंध में अनुसंधान आरंभ कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ