बिहार/खगड़िया:- आज रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर के परिसर में विश्व हिंदू परिषद खगड़िया इकाई के द्वारा 57वां स्थापना दिवस पखवारा उत्सव का आयोजन किया गया।
 |
www.24tvtodaynews.com |
जिसका शुभारंभ भारत माता के समक्ष माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण देव झा जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष नितिन कुमार "चुन्नू" धर्मरक्षा प्रमुख रामाशंकर कश्यप, समरसता प्रान्त प्रमुख श्री विलास चन्द्र सिंह,स०वि०म०प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद जी की सहभागिता रही।मंच संचालक श्री अशोक चौरसिया जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री रमाशंकर कश्यप जी द्वारा विश्व हिंदू परिषद का स्थापना उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डाले। जिसने हिंदुओं से अपील की है कि हिंदुत्व रक्षा हेतु हिंदू संगठन को संगठित होकर कार्य करने की आवश्यकता है।  |
www.24tvtodaynews.com |
बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री कृष्ण देव झा जी ने कहा कि 'संगठित हिंदू समर्थ भारत' 'संघे शक्ति कलियुगे' इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नितिन जी द्वारा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए संघर्षों पर विजय प्राप्त कर श्री कृष्ण जी की भूमिका में हिंदू संगठन को आगे बढ़ाना है उन्होंने कहा कि जहां-जहां हिंदू घटा है, वहां-वहां देश बटा है या टूटा है। या अनेक समस्याओं से समाज को जूझना पड़ा है। अपने समाज के प्रत्येक परिवार के सदस्यों से आग्रह है कि संगठन से जुड़कर कार्य को मूर्त रूप देना है।
 |
www.24tvtodaynews.com |
वही जिला मीडिया प्रभारी श्री प्रशांत जी ने उपर्युक्त सभी वक्ताओं के कथन को अपनी लेखनी से कलमबद्ध किया तथा स्थापना दिवस पर लिए गए संकल्प को समाज के सभी लोगों को जानना चाहिए यह आग्रह किये हैं। इस अवसर पर धर्मेंद्र शास्त्री जी तथा नीलकमल दिवाकर जी ने कहा कि बजरंगबली की तरह विद्यावान, शक्तिमान बनकर समाज की बुराइयों को समाप्त करना है। इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला संयोजिका जी का दुर्गा वाहिनी की अमृता कुमारी, डॉ रंजन अंजनी कुमार ,राजेश कुमार ,साकेत कुमार ,प्रिया रंजन जी, प्रिया कुमारी खगड़िया ग्रामीण प्रखंड संयोजिका मुस्कान कुमारी ,ज्योति कुमारी ,देवनारायण साह,शुभम कुमार ,भरत चौधरी, प्रवीण कुमार चौरसिया, घनश्याम कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता समर्पित थे।
0 टिप्पणियाँ