मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा निर्वाचन पर हुए व्यय की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को विधानसभा आम निर्वाचन 2020 संपन्न कराने पर हुए निर्वाचन व्यय के भुगतान के संबंध में प्रमाण पत्र को अविलंब भेजने का निर्देश दिया। निर्वाचन व्यय पर हुए भुगतान के लिए आवश्यक राशि की मांग से पूर्व 3 सदस्यीय कमेटी से संस्तुति लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सारे विपत्रों की जांच कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने एसी विपत्रों पर निकासी की गई राशि का लंबित डीसी विपत्र भी समायोजित करने का निर्देश दिया।
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
उन्होंने निर्वाचन सूची के सतत अद्यतनीकरण के क्रम में प्राप्त दावा आपत्तियों के निष्पादन का भी निर्देश दिया। आयु, लिंग, छायाचित्र, लॉजिकल इरर एवं रिपीट EPIC के संबंध में समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करने का भी निर्देश दिया। निर्वाचन सूची में छायाचित्र निर्वाचकों के संबंध में भी समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि EPIC को अब स्पीड पोस्ट के माध्यम से संबंधित मतदाता को प्रेषित किया जाएगा। इसके लिए डाक विभाग से बात की गई है। गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों द्वारा किए गए व्यय के प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में नोटिस का तामिला कराने का भी निर्देश दिया गया।
![]() |
www.24tvtodaynews.com |
जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम के प्रत्याशियों के कानूनी विवाद के चलते सुरक्षित रखे जाने की समस्या से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत करते हुए बताया कि पंचायत चुनाव में भी ईवीएम को बाजार समिति में ही रखा जाना है, जिसकी वजह से ईवीएम के भंडारण हेतु जगह की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पंचायत चुनाव और ढांचागत सुविधा के मद्देनजर विस्तृत पत्र भेजने का निर्देश दिया, ताकि इस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।
समीक्षात्मक बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को एसी बिल के 1 सप्ताह के अंदर समायोजन का निर्देश दिया उन्होंने निर्वाचन पर हुए व्यय का भुगतान करने के लिए मांग पत्र निर्वाचन विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया श्री धर्मेंद्र कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, खगड़िया श्री जनक कुमार एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोगरी श्री राहुल कुमार उपस्थित थे।
1 टिप्पणियाँ
Gambling is an issue when it causes a unfavorable impact on any space of an individual's life. News Corp is a world, diversified media and information companies firm centered on creating and distributing authoritative and interesting content and other services. Gambling more than you 영앤리치 토토 can to|you probably can} afford to lose is an indication of addiction. Reducing hurt has to combine rigorous deposit controls with safer stake and pace limits online. This has enabled the gambling industry to steer the policy agenda away from wanting at the stake or pace of dangerous gambling products. If you might be} able to quit gambling and get you finances back in order, it's time to call a nonprofit credit counseling agency and let certainly one of their professionals evaluate your finances and help give you a plan to get out of debt.
जवाब देंहटाएं